SBI ने ब्याज दर में की बड़ी कटौती, EMI पर पड़ेगा इतने रुपयों का असर

SBI ने ब्याज दर में की बड़ी कटौती,  EMI पर पड़ेगा इतने रुपयों का असर
X
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को बैंक लोन पर ब्याज दर में दी भारी छूट, ग्राहकों को ईएमआई (EMI) भरने पर भी होगा फायदा।

देश के सबसे बडे सरकारी बैंक एसबीआई के ग्राहकों के (SBI BANK CONSUMER) लिए काेरोना वायरस के प्रकोप के बीच एक बड़ी खूशखबरी है। जी हां इसका संबंध सीधा आपकी जेब से जुड़ा है। दरअसल एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए लोन की ब्याज (INTEREST RATE) दर में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है। इतना ही नहीं अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो वह भी आप को बेहद कम ब्याज ​दर पर मिलेंगे। साथ ही अगर आप ने लोन लिया हुआ है तो आपकी लोन की ईएमआई (EMI) पहले के मुकाबले कम हो जाएगी।

लोन लेने वाले ग्राहकों पर होगा असर

एसबीआई (State Bank of India) की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया है कि ब्याज दर में कटौती बाहरी मानक दर से जुड़ी कर्ज दर (ईबीआर) और रेपो रेट से जुड़ी कर्ज दर (आरएलएलआर) के तहत कर्ज लेने वाले ग्राहकों पर लागू होगी। इसके तहत बाहरी मानक दर से जुड़ी कर्ज दर 7.80 प्रतिशत से घटाकर 7.05 प्रतिशत वार्षिक कर दिया गया है। जिसका बहुत असर दिखाई देगा। वहीं आरएलएलआर को 7.40 प्रतिशत से घटाकर 6.65 प्रतिशत कर दिया गया है। यह नई दर 1 अप्रैल से लागू होगी।

ईएमआई पर होगी इतने रुपये की कटौती, ऐसे लगाये हिसाब

अगर आप ने बैंक से लोन लिया हुआ है और उसकी ईएमआई (EMI) भर रहे हैं तो आप की ईएमआई पहले के मुकाबले कम जाएगी। इसका हिसाब आप ऐसे लगा सकते हैं। अगर आप ने 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का होम लोन लिया है और आप इस पर 7.80 प्रतिशत की ब्याज दर से आपकी (Monthly EMI)हर महीने ईएमआई 24,721 रुपये बन रही है। वहीं नई ब्याज दर 7.05 प्रतिशत लागू होने के बाद आपकी महीने की ईएमआई 23,349 रुपये हो जाएगी। इस हिसाब से आप को हर महीने ईएमआई में 1372 रुपये की बचत होगी। जिसका जेब पर काफी असर पड़ता है।

Tags

Next Story