एसबीआई ने बचत खाते पर ब्याज घटाई, लोन किया सस्ता

एसबीआई ने बचत खाते पर ब्याज घटाई, लोन किया सस्ता
X
कोरोना महामारी के कारण हुई लॉकडाउन का असर आर्थिक व्यवस्था पर दिखना शुरू हो गया है। हर तरह के मुश्किल झेल रहे आमलोगों, उद्योग धंधा वालों या वेतनभोगियों को बचत खाते पर अपेक्षाकृत कम ब्याज मिलेगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने जमा खाते पर ब्याज दरें घटा दी हैं।

कोरोना महामारी के कारण हुई लॉकडाउन का असर आर्थिक व्यवस्था पर दिखना शुरू हो गया है। हर तरह के मुश्किल झेल रहे आमलोगों, उद्योग धंधा वालों या वेतनभोगियों को बचत खाते पर अपेक्षाकृत कम ब्याज मिलेगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने जमा खाते पर ब्याज दरें घटा दी हैं। जाहिर है इससे सीधा नुकसान ग्राहकों को होगा। अब बचत खाते में जमा कुल राशि पर 2.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। पहले 3 फीसदी की दर से बचत खाते पर ब्याज मिलता था। मतलब सीधो है कि 0.25 फीसदी ब्याज दरों में कटौती की गई है।

दूसरी ओर एसबीआई ने अपने ग्राहकों को थोड़ी राहत भी दी है। कोरोना जैसे आपातकाल के समय किसी भी एटीएम से लेनदेन करने पर किसी तरह के शुल्क की वसूली नहीं की जाएगी। औपचारिक रूप से इसकी घोषणा एसबीआई के वेबसाइट पर की गई है। एसबीआई ग्राहकों के लिए इस सुविधा को आगामी 30 जून तक के लिए दिया गया है। विदित हो कि इस संबंध में बत दिनों केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा था कि देशभर के किसी बैंक के ग्राहक किसी दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल अगर लेनदेन में करते हैं तो उन्हें किसी भी तरह के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी। एसबीआई ने साफ कर दिया कि वो अपने ग्राहकों से सर्विस चार्ज नहीं वसूलेगा।

एक और राहत एसबीआई ग्राहकों के लिए कही जा सकती है। सभी अवधि के लोन पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में भी 0.35 फीसदी की कटौती का एलान किया गया है। यानी ग्राहकों को लोन अब और सस्ते में मिल जाएगा। एसबीआई ने एक साल के लोन पर ब्याज की दर 7.75 फीसदी से घटाकर 7.40 फीसदी कर दी है। जाहिर है अर्थव्यवस्था का पहिया घूमे केंद्र सरकार की इस कोशिश में एसबीआई का इसे एक छोटा सा 'होम' माना जाएगा। लोन सस्ते दर में मिलेगा तो ग्राहक आकर्षित होकर खरीदी शुरू करेंगे। बाजार में चहल पहल शुरू होगी तो ठहरी हुई अर्थव्यवस्था कुछ रवां होगी। उसका सीधा असर देश की जीडीपी पर पड़ेगा।

Tags

Next Story