महीने के पहले ही दिन शेयर मार्केट खुलते ही आई गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी इतने अंक फिसले

महीने के पहले ही दिन शेयर मार्केट खुलते ही आई गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी इतने अंक फिसले
X
सेंसेक्स और निफ्टी 50 में दर्ज हुई भारी गिरावट, महीने के पहले ही दिन कारोबारियों को नुकसान

नए वित्त वर्ष के अप्रैल माह के पहले ही दिन शेयर बाजार (Share Market) में सुबह के पहले पहर में गिरावट देखने को मिली है। इसकी वजह नेचुरल गैस में भारी गिरावट आना है। जिसकी वजह से (Sensex Point) सेंसेक्स 1202 अंक फिसल गया। साथ ही निफ्टी भी नीचे पहुंच गई। शेयर मार्केट (Share Bazaar) का ऐसा हाल देख कारोबारियों की चिंता एक बार फिर से बढ गई है। हालांकि बैंकिंग सेक्ब्र में भी दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं विदेशी निवेशकों की तरफ से भी दबाव देखने को मिल रहा है। इन्ही कारणों की वजह से (Bazaar) बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक (Sensex and Nifty) सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

इतने अंक नीचे आया सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर बाजार सुबह के पहले पहर में ही गिरावट के साथ शुरू हुआ। दोपहर एक बजे तक (Sensex - Nifty Fall) सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आ गई। यहां दोपहर एक बजे सेंसेक्स 1202 अंकों की गिरावट के साथ 28259 अंकों पर आ गया। वहीं (Nifty 50 Points) निफ्टी 341.90 अंकों की गिरावट के साथ 8251 अंकों पर आ गई। वहीं (Bse small cap) बीएसई स्मॉल कैप 33.84 और बीएसई मिड-कैप में 79.68 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 11.40 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

फार्मा सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर में गिरावट

आज फार्मा सेक्टर को सभी दबाव देखने को मिल रहा है। आज (Farma Sector) फार्मा सेक्टर में 122.88 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। (Oil and Gas) तेल और गैस 86.60 अंक के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई एफएमसीजी 51.93, बीएसई ऑटो 27.19, बैंक एक्सचेंज 26.11, कैपिटल गुड्स 45.04, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 16.01, बीएसई आईटी 12.40, बीएसई मेटल 7.49, और टेक सेक्टर 8.96 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ओर बैंक निफ्टी 21.60 और बीएसई पीएसयू 6.46 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Tags

Next Story