सेंसेक्स और निफ्टी की हुई सुस्त शुरुआत, रुपया 13 पैसे कमजोर

सेंसेक्स और निफ्टी की हुई सुस्त शुरुआत, रुपया 13 पैसे कमजोर
X
शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे कमजोर रहकर 70.07 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर रुपये पर पड़ा है।

शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे कमजोर रहकर 70.07 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर रुपये पर पड़ा है।

इसके अलावा विदेशी निवेशकों की सतत निकासी और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते से जुड़ी चिंताओं ने भी निवेशकों की धारणा प्रभावित की है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार पर रुपये की शुरुआत शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 70.04 के स्तर से हुई लेकिन कुछ ही देर में यह पिछले बंद स्तर से 13 पैसे कमजोर हो गया और 70.07 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर चल रहा है।

बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.94 पर बंद हुआ था। इसी बीच बृहस्पतिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार समझौता होने की उम्मीद जतायी।

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों से 655.36 करोड़ रुपये की निकासी की। ब्रेंट कच्चा तेल 0.31 प्रतिशत बढ़कर 70.61 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story