1200 अंकों की उछाल के साथ खुला सेंसेक्स, इतने अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद, लॉकडाउन बढ़ने की वजह से हुआ मंदा

आज के दिन पहले बार में तेजी के साथ खुला शेयर बाजार (Share Bazaar) देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में 1200 अंकों पर पहुंच गया, लेकिन शाम होने तक लॉकडाउन (Lockdown) बढने की खबर के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी50 में गिरावट आनी शुरू हो गई। जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी50 43.45 अंकों की गिरावट के साथ 8748.75 अंकों पर बंद हुआ। वहीं शेयर गिरने की वजह ड्यूरेबल्स लुढ़क गया।
सेंसेक्स और निफ्टी50 अंक गिरे
बीएसई सेंसेक्स 173.25 अंकों की गिरावट के साथ 29893.96 अंकों पर बंद हुआ। जबकि दिन एक समय में 1100 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 31 हजार के आसपास कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 43.45 अंकों की गिरावट के साथ 8748.75 अंकों पर बंद हुआ। जबकि दिन यह सूचकांक 9 हजार से अधिक अंकों पर कारोबार कर रहा था। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स का बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। बीएसई स्मॉल कैप 182.51 और बीएसई मिड-कैप 204.77 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 214 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।
यह है बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
शेयर बाजार खुलते समय में वेदांता के शेयरों में 5.47 फीसदी की बढ़त देखने को मिली, वहीं सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 4.78 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं एनटीपीसी 4.60 फीसदी और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 4.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर श्री सीमेंट्स 3.81 फीसदी, टाइटन कंपनी 3.74 फीसदी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 3.67 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.60 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2.59 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS