रुपये में मजबूती के साथ रिलायंस ने उठाया शेयर बाजार, बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी50

सप्ताह के आखिरी दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में बढ़त के साथ सकारात्मक वैश्विक रुख से शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 199 अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 645.13 अंक तक ऊंचा चला गया था। हालांकि, बाद में इसने अपना अधिकांश लाभ गंवा दिया। अंत में यह 199.32 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,642.70 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 52.45 अंक यानि 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,251.50 अंक पर बंद हुई। डॉलर के मुकाबले रुपये में भी आई बढत से बाजार ने कुछ ऊंचाई पकडी। और मुनाफे के साथ बंद हुआ।
बाजार में इन शेयर्स में रहा लाभ
शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Bazaar) में उठा पटक के बीच (Sensex) सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत से अधिक का लाभ रहा। नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा और सनफार्मा के शेयरों में भी बढ़त रही। सेंसेक्स की बढ़त में सबसे अधिक योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा। वहीं कंपनी ने घोषणा की है कि अमेरिका की निजी इक्वटी कंपनी विस्टा इक्विटी पार्टनर्स उसके जियो प्लेटफॉर्म में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी 11,367 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इससे रिलायंस के शेयर में 3 प्रतिशत से अधिक का उछाल आ गया है।
इन शेयर्स गिरावट के साथ हुए बंद
वहीं शुक्रवार को बाजार में घटत बढ़त के बीच एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज गई है। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 19,056.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वही अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की उल्लेखनीय लाभ के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में थे। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 38.46 लाख पर पहुंच गई है। अब तक इस महामारी से 2.69 लाख लोगों की जान गई है।
डॉलर के मुकाबले रुपया भी हुआ मजबूत
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 75.54 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा विनिमय डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों के प्रवाह से रुपये की धारणा मजबूत हुई है। अंतर राष्ट्रीय बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 75.36 प्रति डॉलर की मजबूत पर खुला। हालांकि, बाद में इसने कुछ शुरुआती लाभ गंवा दिया। अंत में रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 75.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS