लॉकडाउन के बीच सेंसेक्स की 10 में से 8 कंपनियों का पूंजीकरण 2.50 लाख करोड़ रुपये घटा, रिलायंस ने बनाई बढ़त

बॉबे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स टॉप 10 में से 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) पिछले सप्ताह 2,50,825.28 करोड़ रुपये घट गया। इसमें सबसे बडा झटका एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और एचडीएफसी को लगा है। इसकी वजह इन तीनों कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान होना है। आलोच्य सप्ताह के दौरान टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ (Reliance Industries) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि दर्ज की गई। वहीं पिछले सप्ताह के टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 45,535.19 करोड़ रुपये से कम होकर 7,10,514.04 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 39,923.11 करोड़ रुपये से घटकर 5,09,430.95 करोड़ रुपये और एचडीएफसी की बाजार हैसियत 39,386.76 करोड़ रुपये कम होकर 2,92,664.08 करोड़ रुपये पर आ गई।
टीसीएस के शेयर्स में लगातार गिरावट से कम हुई पूंजी
दरअसल, आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 29,316.97 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 1,94,586.02 करोड़ रुपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 27,288.27 करोड़ रुपये गिरकर 2,18,670.85 करोड़ रुपये। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 26,457.32 करोड़ रुपये से लुढ़ककर 2,33,132.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। उधर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 25,221.54 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,90,651.15 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 17,696.12 करोड़ रुपये कम होकर 2,87,332.93 करोड़ रुपये पर आ गया।
रिलायंस की मार्केट में बढी पूंजी
वहीं बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 60,081.83 करोड़ रुपये बढ़कर 9,90,088.02 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 8,537.95 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,89,144.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, एयरटेल, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान मिला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS