शेयर बाजार खुलते ही इतने अंक गिरे सेंसेक्स और निफ्टी, लॉकडाउन बढ़त का दिखेगा असर

शेयर बाजार खुलते ही इतने अंक गिरे सेंसेक्स और निफ्टी, लॉकडाउन बढ़त का दिखेगा असर
X
लाल घेरे में दिखाई दिये ज्यादातर शेयर। लॉकडाउन बढ़ने आशंका से ही शेयर मार्केट में आ गई गिरावट

गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को खुलते ही नीचे आ गये। (Share Bazaar Fall) शेयरों में गिरावट के चलते (Sensex and Nifty50) सेंसेक्स और निफ्टी अपने स्थान से करीब 500 अंक तक नीचे पहुंच गये। वहीं 30 में ज्यादातर शेयर लाल घेरे में दिखाई दिये। जानकारों की मानें तो इसकी वजह लॉकडाउन (Lockdown) के बढ़ने की खबर है। जिसका बाजार पर साफ असर दिखाई पड रहा है।

सेंसेक्स और निफ्टी में आई इतने अंकों की गिरावट

सोमवार को शेयर बाजार खुलने के कुछ मिनटों बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़क गये। सुबह 11 बजे सेंसेक्स 400 अंकों की गिरावट के 30759 अंकों पर चलता दिखाई दिया। तो वहीं निफ्टी 50 110 अंकों की गिरावट के साथ 9001 अंकों पर आ गई। सुबह के पहले पहर में भी (Share Market) शेयर बाजार में गिरावट की वजह लॉकडाउन बढने की आशंका बताई जा रही है। वहीं ऑटो से लेकर बैंकिंग शेयर धडाम से नीचे जा गिरे हैं।

इन शेयरों में बनी हुई है बढ़त, ये अब भी हैं नीचे

सोमवार को शेयर बाजार में फार्मा कंपनी के शेयरों में बढ़त बनाई रखी। इनमें सिपला, सन फार्मा, डॉ रेडी लेबॉरेट समेत कई शेयर ऊपर रहें। वहीं हीरो मोटोकॉप, पावर ग्रीड, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दिये।

Tags

Next Story