7 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गया शेयर बाजार, एक ही दिन में 14 लाख करोड़ का हुआ नुकसान!

7 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गया शेयर बाजार, एक ही दिन में 14 लाख करोड़ का हुआ नुकसान!
X
करीब 7 साल के निचले स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स और निफ्टी। भारी गिरावट के बाद बाजार हुआ बंद।

कोरोना और लॉकडाउन के बीच सोमवार को शेयर बाजार (Share Bazar) बुरी तरह लुढ़कते हुए करीब 7 साल के निचले स्तर आ पहुंचा। जिस से पूरे दिन में करीब 14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। इतना ही नहीं लोअर सर्किट (Lower Circuit) लगने के बाद भी शेयर बाजार अंत में 12 से 13 फीसदी तक लुढ़कता रहा और दिन के आखिरी पहर में 13.15 फीसदी तक लुढ़क गया। जिसके चलते निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

2008 में भी नहीं हुई थी ऐसी गिरावट

शेयर मार्केट एक्सपर्टस की मानें तो इन दिनों मार्केट का जैसा हाल है। ऐसा बुरा हाल 2008 की मंदी में भी देखने को नहीं मिला था। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों करीब 7 सालों के निचले स्तर पर चले गए हैं। इतना ही नहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक 76 रुपये पर चला गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से देश के कई राज्यों में लॉकडाउन किया गया है।

लुढ़कते हुए इतने अंक नीचे पहुंच गये सेंसेक्स और निफ्टी, बंद हुआ बाजार

शेयर बाजार में सोमवार को (Sensex) सेंसेक्स 3934.72 अंकों की गिरावट के 13.15 प्रतिशत नीचे गिरते हुए 25981.24 अंकों पर जाकर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी की बात करें तो 1135.20 अंकों की गिरावट के साथ 7610.25 अंकों पर बंद हुई। इतना ही नहीं निफ्टी के सिर्फ 2 प्रतिशत और गिरने की स्थिती में एक ही दिन में दूसरी बार लोअर सर्किट लग सकता था।

एक ही दिन में 14 लाख करोड़ रुपए का हुअ नुकसान

कोरोना के बाद उसे कंट्रोल करने के लिए लगे लॉकडाउन के बीच सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) खुलते ही धडाम से गिर गये थे। मार्केट खुलने के एक घंटे बाद ही 45 मिनटों के लिए लोअर सर्किट लगाना पडा था। कुछ देर के लिए सेंसेक्स को रोका गया, लेकिन लोअर सर्किट हटते ही सेंसेक्स 12 प्रतिशत से 13.15 फीसदी तक आ गिरे। इससे मार्केट में करीब 14 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। शुक्रवार को बीएसई का मार्केट 1,16,09,143.29 करोड़ रुपये था। जो सोमवार को बंद होते हुए 1,02,21,262.67 करोड़ रुपये पर आ गया।

Tags

Next Story