राहत पैकेज के ऐलान के बाद शेयर बाजार में आई जबरदस्त तेजी, निवेशकों को हुआ 2 लाख करोड़ से भी ज्यादा का हुआ मुनाफा

राहत पैकेज के ऐलान के बाद शेयर बाजार में आई जबरदस्त तेजी, निवेशकों को हुआ 2 लाख करोड़ से भी ज्यादा का हुआ मुनाफा
X
महिंदा एंड महिंद्रा से लेकर बैंकिंग सेक्टरों के शेयरों ने कमाया मुनाफा, हिंदुस्तान यूनीलीवर से लेकर टीसीएस के शेयर नीचे पहुंचे

अर्थव्यवस्था में एक बार फिर से रफ्तार भरने के लिए (Pm Modi) पीएम मोदी द्वारा मंगलवार शाम को किये गये 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा के बाद बुधवार को (Share Bazaar) शेयर बाजार खुलते ही बड़ी तेजी देखने को मिली। बाजार खुलते (Sensex-Nifty50) सेंसेक्स और निफ्टी50 कई अंक ऊपर पहुंच गये। वहीं पूरे दिन में कारोबारियों को करीब 2 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का फायदा हुआ।

बाजार खुलते ही ऊपर पहुंच गये सेंसेक्स और निफ्टी50

गुरुवार सुबह शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार शुरू होते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और निफ्टी50 के अंकों में तेजी के साथ शुरुआत हुई। वहीं दिन खत्म होने के साथ ही (Sensex) सेंसेक्स 637.49 अंकों की बढ़त के साथ 32,008 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)पर निफ्टी 50 188.05 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 9,383.55 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान ऑटो से लेकर बैंक, निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेब्लस, आईटी, और मेटल व तेल जैसे सभी सेक्टर्स में अच्छी खासी तेजी रही।

इन शेयरों में आई तेजी

बुधवार को (Stock Market) शेयर बाजार में एक्सिस, आईसीआइसीआई बैंक से लेकर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे शेयरों में अच्छी खासी तेजी रही। वहीं नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, भारती एयरटेल, टीसीएस, ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

निवेशकों को हुआ 2 लाख करोड़ से भी जी ज्यादा मुनाफा

वहीं मंगलवार को पीएम मोदी द्वारा (Pm Announced Relief Fund) राहत पैकेज के ऐलान के बाद बुधरवार को मार्केट खुलते ही निवेशकों को मुनाफा मिलना शुरू हो गया। इसकी वजह (Share Bazaar) शेयर बाजार में तेजी आना रहा। बाद BSE का कुल मार्केट कैप 1,22,69,844.25 लाख करोड़ रुपये था। जो बुधवार को कारोबार बंद होने के बाद 2 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1,24,70,287.73 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस हिसाब से एक दिन में निवेशकों को करीब 2,00,443.48 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story