Share Market: शेयर बाजार खुलते ही मुंह के बल गिरे सेंसेक्स और निफ्टी, इन शेयरों को भी हुआ नुकसान

Share Market: शेयर बाजार खुलते ही मुंह के बल गिरे सेंसेक्स और निफ्टी, इन शेयरों को भी हुआ नुकसान
X
मार्केट खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में भी दर्ज की गई गिरावट। लगातार नीचे जा रहा मार्केट

हफ्ते के आखिरी दिन यानि शुक्रवार को शेयर मार्केट खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी (Share and Nifty) मुंह के बल गिर गये। सेंसेक्स में 137 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। वहीं निफ्टी 31 अंक फिसल गई। वहीं शेयरों (Share) का भी बुरा हाल है। इतना ही नहीं पिछले तीन दिनों से 100 प्रतिशत से भी ज्यादा की बढ़त बनाने वाले यस बैंक के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई।

इतने अंक गिर गया सेंसेक्स और निफ्टी

शुक्रवार सुबह मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 137 अंक गिरकर 28150.69 अंकों पर आ गया। वहीं निफ्टी 31 अंक गिराकर 8232 अंकों पर आ गई। सुबह दस बजे से पहले ही सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty down) में गिरावट आने पर जानकारों ने चिंता जताई है। मार्केट एक्सपर्टस की मानें तो बाजार शुरू होते ही सेंसेक्स और निफ्टी में आई गिरावट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज भी मार्केट धीमी रहेंगी। शायद ही मार्केट रिकवरी कर सकें। इसकी वजह शेयरों में भारी गिरावट आना है। वहीं इंटनेशनल मार्केट (International Market) में लगातार बिजनेस नीचे आ रहा है।

कोरोना वायरस भी है शेयर मार्केट में गिरावट की वजह

एक्सपर्टस के अनुसार मंदी का दौर चल ही रहा है। इसके साथ ही कोरोना वायरस भी सेंसेक्स और निफ्टी को गिराने में बडी भूमिका रही है। कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। कई जगहों पर लॉक डाउन (LockDown) हो चुका है तो इसकी वजह से भारत में भी सभी मार्केट बंद होने से बाजार से निवेश खिंचा गया है। जिसकी वजह मार्केट लगातार नीचे जा रहा है।

Tags

Next Story