मार्केट खुलने के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाई बढ़त, शेयरों पर भी आया असर

शेयर बाजार खुलने के साथ ही मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त बना ली। हालांकि यह बढ़त कोई ज्यादा नहीं रही। लेकिन जानकारों के अनुसार सोमवार को कडी गिरावट के बाद मंगलवार को थोडी ही सही बढ़त से मार्केट अच्छी रहने के संकेत मिल रहे हैं।
सेंसेक्स में सिर्फ 298 अंकों और निफ्टी में 98.75 अंक की बढ़त
मंगलवार सुबह मार्केट खुलने के साथ सेंसेक्स ने 298 अंकों की बढ़त बनाई। जिसके साथ सेंसेक्स 31688 अंकों पर रहा। वहीं निफ्टी 98.75 अंकों की बढत के साथ 9295 अंकों पर रही। शेयर मार्केट में यह मामूली उछाल सुबह दस बजे रहा। इसबीच उठा पटक जारी है। उधर एक्सपर्टस के अनुसार शेयर मार्केट पर कोरोना वायरस का असर हावी है। यही वजह है कि मार्केट में तेजी से बडी घटत बढ़त बन रही है। इस दौरान को शेयर मार्केट के लिए बहुत ही मुश्किल भरा कह सकते हैं। वहीं सोमवार को सेंसेक्स में 2730 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी। उधर निफ्टी का हाल भी खराब रहा। निफ्टी 770 अंक लुढ़क कर 9190 पर बंद हुई।
शेयरों में भारी उठा पटक के बीच कारोबारी परेशान
कोरोना वायरस के चलते मार्केट में आ रही बडी गिरावट के चलते शेयरों अस्थिरता बनी हुई है। इसके चलते कारोबारी परेशान है। शेयर बाजार में एचडीएफसी से लेकर कोटेक महिंद्रा बैंक के शेयरों में भी लगातार गिरावट आ रही है। हाल में फॉरेन इंवेस्टर्स के घरेलू बाजारों से पैसे निकालने के चलते भारतीय घरेलू बाजार पर दबाव बना हुआ है। अगर इस माह की बात करें तो अब फॉरेन इंवेस्टर्स घेरलू बाजार से करीब 35 हजार करोड रुपये निकाल चुके हैं। यह सब कोरोना वायरस को लेकर इंवेस्टर्स बनी घबराहट का असर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS