SenSex: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या, गिर रहा सेंसेक्स और निफ्टी

SenSex: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या, गिर रहा सेंसेक्स और निफ्टी
X
दिन प्रति दिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वही सेंसेक्स और निफ्टी लगातार डाउन जा रहा है।

देश में जिस तेजी से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उतनी ही तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी गिरता जा रहा है। बुधवार को भी बाजार खुलते ही सेंसेक्ट 800 अंक नीचे लुढ़क गया। वहीं निफ्टी भी 8900 अंक पर आ गई। इस तरह से काफी घंटों तक बाजार में उठा पटक चलती रही।

भारी गिरावट के साथ खुला बाजार

शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी लुढक गये। वही एक घंटे बाद यानि 11 बजे सेंसेक्स हल्की रिकवरी करते हुए 474 अंकों की गिरावट के साथ 30104 अंकों पर रहा। निफ्टी सुबह 124 अंकों की गिरावट के साथ 8843 अंकों पर बनी रही। इस बीच शेयरों में भी भारी गिरावट और रिकवरी चलती रही। 11 बजे तक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को बंद हुई मार्केट के हिसाब से काफी नीचे ही रहे।

शेयरों का रहा कुछ ऐसा हाल

सुबह 11 बजे तक एचडीएफसी के शेयर में 0.34 प्रतिशत, टीसीएस में 0.55 प्रतिशत, टाटा स्टील में 0.66 और टेक महिंद्रा के शेयर में 1.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वही इनफोशिश, आरआईएल और ओएनजीसी के शेयरों ने मामूली बढत बनाये रखी। ऐसे में कारोबारियों के बीच लगातार मार्केट का लेकर असमंजस बनी हुई है। जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस के काबू में न आने तक शेयर मार्केट से लेकर पूरे कारोबार पर कटौती के बादल छाये रहने की उम्मीद है।

Tags

Next Story