शेयर बाजार खुलते ही लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी, आईटी सेक्टर के शेयर्स रहे कमजोर

बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार में इसका असर गुरुवार को भी देखने को मिला। गुरुवार सुबह (Share Bazaar Fall) शेयर बाजार गिरावट के साथ शुरू हुआ। वहीं (Sensex and Nifty50) सेंसेक्स और निफ्टी50 अपने अंकों से नीचे फिसल गये। इसकी वजह अमेरिकी और एशियाई बाजारों में गिरावट आना है। यही वजह रही कि गुरुवार को भारतीय बाजार में भी (Share) शेयर अपने स्थान से नीचे लुढ़क गये। आईटी सेक्टर के शेयरों भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बाजार खुलते ही लुढ़क गये सेंसेक्स और निफ्टी50
दरअसल, गुरुवार सुबह शेयर बाजार की ऑपनिंग होते ही शेयर बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया। (Sensex Point) सेंसेक्स 326.25 अंक गिरकर 30,053.56 के स्तर पर आ गया तो वहीं निफ्टी50 39.75 अंक फिसलकर 8,885.55 के स्तर पर पहुंच गई। बीएसई बॉबे स्टॉक एक्सचेंज में 30 में से ज्यादातर शेयर लाल निशान के साथ कारोबार करते दिखाई दिये। वहीं निफ्टी50 का भी कुछ ऐसा ही हाल दिखाई दे रहा है। हालांकि बाजार में उठा पटक जारी है।
फार्मा सेक्टर मजबूत, आईटी सेक्टर में रही गिरावट
शेयर बाजार खुलने पर निफ्टी50 की बात करें तो फार्मा शेयरों में तेजी दिखाई तो वहीं आईटी इंडेक्स 1.5 प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हो गई है। निफ्टी बैंक सेक्टर से लेकर आटो और एफएमसीजी सेक्टर के शेयर्स भी लाल निशान पर पहुंच गये। बुधवार को सेंसेक्स 274 अंकों की गिरावट के साथ 30,124.93 के स्तर पर बंद हुआ था तो वहीं निफ्टी50 74 अंकों के नुकसान के साथ 8851 के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS