लॉकडाउन 2 के पहले ही दिन बढ़त के साथ सेंसेक्स में आई गिरावट, 9000 अंकों से नीचे पहुंचा निफ्टी

लॉकडाउन 2 के पहले ही दिन बढ़त के साथ सेंसेक्स में आई गिरावट, 9000 अंकों से नीचे पहुंचा निफ्टी
X
शेयरों मार्केट खुलते ही ऊपर की तरफा चढ़ा बाजार, शाम होने तक सेंसेक्स और निफ्टी 50 के अंकों में आई गिरावट

लॉकडाउन एक्सटेंशन के पहले ही दिन (Share Bazaar) शेयर बाजार बढ़त के साथा खुला और धीरे धीरे लुढ़कता हुआ नीचे चला गया। (Share Fall) शेयर में गिरावट आने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी50 भी नीचे आ गये। वहीं बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।

शाम होने तक नीचे की तरफ पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी50

बुधवार को पहले पहर में शेयर बाजार में ऑपनिंग होते ही शेयर तेजी से ऊपर की तरफ बढ गये। शेयरों की बढ़त के साथ (Sensex Points) सेंसेक्स 814 अंकों की बढ़त बनाते हुए 31504 अंकों पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 50 244 अंकों की बढ़त के साथ 9234 अंकों पर कारोबार करती दिखी, लेकिन शाम होते सेंसेक्स 310 अंकों की गिरावट के साथ 30379 अंको पर बंद हुआ। जबकि (Nifty50) निफ्टी50 68 अंकों की गिरावट के साथ 8925 अंकों पर आ गये।

शेयर बाजार में मजबूती के साथ इन शेयरों ने किया कारोबार

बुधवार को बाजार खुलने के साथ ही बैंकिंग सेक्टर में शाम होने तक गिरावट आ गई। जबकि (Reliance Share) रिलायंस के शेयरों में तेजी देखने को मिली। इनके शेयरों में उछाल आया है। इसमें ऑटो सेक्टर भी शामिल है। सुबह के पहले पहर में बैंक एक्सचेंज ने 454 अंकों की बढ़त बनाये रखी तो वहीं बीएसई ऑटो में 200 अंकों से भी ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। इसमें कंज्यूमर ड्यूरेबल, बीएसई मेटल समेत गैस और बीएसई टेक भी बढत के कारोबार कर रहे है। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में आज भी गिरावट चल रही है। कच्चे तेल यानि क्रूड ऑयल की बात करें तो यह 1600 रुपये प्रति बेरल के नीचे स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Tags

Next Story