Share Market: बैंक सेक्टर ने बाजार में भरा दम, तेजी के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी50

Share Market: बैंक सेक्टर ने बाजार में भरा दम, तेजी के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी50
X
शेयर बाजार (Share Bazaar) से खत्म हो रहा कोरोना का साया। रिलायंस और बैंकिंग सेक्टरों ने उठाया शेयर बाजार

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को (Share Bazaar) शेयर बाजार हरे निशान पर शुरू हुआ। सेंसेक्स आज दिनभर के कारोबार में 32,103.70 के उच्च स्तर पर पहुंच कर 415.86 अंकों की उछाल के साथ 31,743.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं (Nifty50) निफ्टी50 9377 के स्तर पर पहुंच कर 9300 के नीचे आकर बंद हुई। इसके साथ ही (Reliance Industries) रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकों के शेयरों से बाजार में तेजी रही। इसके अलावा ऑटो, रियल्टी, IT और फार्मा इंडेक्स (Farm Index) में भी अच्छा खासा उछाल देखने को मिला।

शेयर बाजार से कोरोना का संकट हो रहा खत्म

जिस तरह से शेयर बाजार में कारोबार ने तेजी पकडी है। इससे साफ है कि जल्द ही कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर बाजार से खत्म हो जाएगा। यही वजह है कि सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला। वहीं सेंसेक्स 415 अंकों की बढ़त के साथ 31743 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी50 9300 के करीब पहुंच गई। इसके साथ ही रुपये में भी 21 पैसे की बढ़त दर्ज की गई।

रिलायंस के साथ बैकिंग सेक्टरों के शेयर में रही तेजी

वहीं सोमवार को बैंकिंग सेक्टरों के शेयर आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, इंडस्लेड बैंक, एचडीएफसी के साथ ही रिलायंकस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, और कोटक महिंद्रा बैंक हरे निशान पर बंद हुए। जबकि आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और एम एंड एम के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

Tags

Next Story