आरबीआई के ऐलान के बाद शेयर बाजार ने भरी हुकार, सेंसेक्स और निफ्टी50 ने दर्ज की बड़ी बढ़त

आरबीआई के ऐलान के बाद शेयर बाजार ने भरी हुकार, सेंसेक्स और निफ्टी50 ने दर्ज की बड़ी बढ़त
X
ऑटो कंपनियों और (Private Bank) प्राइवेट बैंकों के शेयर्स ने बनाई अच्छी खासी बढ़त, डाॅलर के मुकाबले रुपये में भी आई मजबूती

हफ्ते के आखिरी दिन यानि शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में अच्छी बढ़त देखने को मिली। ऑटो से लेकर (Private Banking Share) प्राइवेट बैंकों के शेयर्स ने बढ़त बनाये रखी। इसके साथ ही आरबीआई की घोषणा ने शेयर बाजार के कारोबार को और भी मजबूत कर दिया। जिसके चलते पूरे महीने में आज बाजार में शेयरों ने अच्छा कारोबार किया। वहीं (RBI and NBFC) आरबीआई द्वारा बैंको और एनबीएफसी की राहत पैकेज की घोषणा होते ही रुपये में भी तेजी दर्ज की गई। बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती आई है।

सेंसेक्स और निफ्टी50 के अंकों में आई बढ़त

शेयर बाजार खुलते ही शुक्रवार को (Sensex and Nifty50 Points Hike) सेंसेक्सर और निफ्टी50 में बडा उछाल आया। इसमें सेंसेक्स 1020 अंकों की बढत के साथ 31622 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी50 291 अंकों की बढ़त के साथ 9284 अंकों पर टिकी हुई थी। इसके साथ शाम होने तक सेंसेक्स 986 अंको की बढ़त बनाकर 31588 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 273 अंकों की बढ़त के साथ 9266 अंकों पर बंद हुआ। इसकी वजह आरबीआई द्वारा राहत बैंकिंग सेक्टरों और एनबीएफसी को राहत पैकेज की घोषणा करना है। इसी की वजह से बाजार में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली। इतना ही नहीं डॉलर के मुकाबले रुपये ने भी मजबूती बनाई है। कारोबारियों के अनुसार, कोरोना की चपेट में आकर कई हजार लाख रुपये का घाटा सहकर बैठे निवेशकों को जल्द ही भरपाई की उम्मीद जगी है।

फार्मा और एफएमसीजी को छोड बैंक और ऑटो सेक्टर के शेयरों ने बनाई बढत

शेयर बाजार में शुक्रवार को फार्मा और एफएमसीजी के शेयरों को छोड दें तो बैंकिंग समेत ज्यादातर सेक्टरों के शेयर्स में तेजी आई है। इनमें आरबीआई के ऐलान की वजह से प्राइवेट बैंकों के शेयरों ने बढ़त बनाई है। वहीं बैंक एक्सचेंज 1635 अंक, बैंक निफ्टी 1396 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 249, बीएसई मेटल 147 अंक, तेल और गैस 154 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।

Tags

Next Story