Share Market: उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, 9200 के पार पहुंची निफ्टी50

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच लॉकडाउन (Lockdown) खुलने के दिन नजदीक आने के साथ ही (Share Market) शेयर बाजार में रौनक लौटनी शुरू हो गई है। यही वजह है कि गुरुवार को शेयर बाजार में ज्यादातर शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं (Sensex-Nifty50) सेंसेक्स के साथ ही निफ्टी50 9200 अंकों को पार कर गया है। आईसीआईसीआई बैंक से लेकर रिलायंस, टीसीएस और तमाम बैंकिंग सेक्टरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। शाम तक इसके नतीजे और भी अच्छे हो सकते हैं। यानि कारोबारियों को ज्यादा मुनाफा मिल सकता है।
सेंसेक्स और निफ्टी50 में आई बढ़त
गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बाजार में सेंसेक्स में 309 अंकों की बढ़त के साथ 31688 पर चल रहा है। वहीं निफ्टी50 100 अंकों की बढ़त के साथ 9272 अंकों पर कारोबार कर रही है। जानकारों की माने तो बुधवार को (Reliance Jio) रिलायंस जियो और (Facebook) सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के बीच हुई साझेदारी का पॉजिटीव असर बाजार पर पडा है। वहीं ज्यादातर शेयर हरे निशान में दिख रहे हैं। इनमें मीडिया सेक्टर से लेकर बैंकिंग सेक्टर, फार्मा सेक्टर के शेयर्स तेजी के साथ चल रहे हैं।
हरे निशान पर चल रहे ये शेयर
शेयर बाजार खुलते ही गुरुवार को जी इंटरटेनमेंट के शेयर 10 प्रतिशत की बढत के साथ चल रहे हैं। वहीं कोटेक बैंक 6 प्रतिशत, गेल 4 प्रतिशत, ओएनजीसी 4 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, सन फार्मा समेत ऑयल कंपनियों के शेयर्स भी हरे निशान में यानि मुनाफे के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं एनटीपीसी, भारती एयरटेल, पावरग्रीड, टाइटन और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS