कारोबारियों को RBI से राहत पैकेज मिलने की संभावना से चढ़ा शेयर बाजार, 1000 अंकों के पार पहुंचा सेंसेक्स

कारोबारियों को RBI से राहत पैकेज मिलने की संभावना से चढ़ा शेयर बाजार, 1000 अंकों के पार पहुंचा सेंसेक्स
X
सेंसेक्स और निफ्टी50 के अंकों में उछाल के साथ हरे निशान पर पहुंचे ज्यादातर (Share) शेयर्स

हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बहुत ही तेजी के साथ खुलते हुए ऊपर की तरफ पहुंच गया। इतना ही नहीं बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों बाद (Sensex Points) सेंसेक्स ने 1020 अंकों की बढ़त बना ली। वहीं निफ्टी50 ने भी 9200 अंकों का आंकडा पार कर दिया। बाजार में ज्यादातर शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है। इनमें चाहे फिर बैंकिंग सेक्टर फार्मा या फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज सभी हरे निशान में हैं। वहीं शेयर बाजर में आई तेजी की वजह आरबीआई द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा करना है। इससे कारोबारियों को संभावना है कि अब आरबीआई उद्योगों को उबारने के लिए किसी राहत पैकेज की घोषणा करने वाले है।

बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी50 में आया उछाल

शेयर बाजार खुलते ही शुक्रवार को (Sensex and Nifty50) सेंसेक्स और निफ्टी50 में बडा उछाल आया। इसमें सेंसेक्स 1020 अंकों की बढ़त के साथ 31622 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी50 291 अंकों की बढत के साथ 9284 अंकों पर टिकी हुई है। इतना ही नहीं (Bombay Stock Exchange) बॉबे स्टॉक एक्सचेंज और (National Stock Exchange) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 90 प्रतिशत शेयर्स हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। यानि सभी शेयरों में अच्छा खासा उछाल आया है। इसकी वजह कारोबार सेक्टर को वित्त मंत्रालय और आरबीआई से जल्द ही राहत पैकेज मिलने की उम्मीद है। इसी वजह से बाजार में अच्छी खासी बढत देखने को मिल रही है।

सेक्टरोल के सभी शेयरों में बढत, इतने पर चल रहा कारोबार

शेयर बाजार में सेक्टरोल के ज्यादार शेयर बढत के साथ कारोबार कर रहे हैं। इनमें बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो एक्सिस बैंक शेयर 445 , एचडीएफसी बैंक शेयर 913, कोटेक बैंक शेयर 1116, आईसीआईसीआई बैंक शेयर 363 के साथ बढत बनाये हुए हैं। इसके साथ ही रिलायंस से लेकर टीसीएस, आईटीसी, एलटी, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा के शेयर्स में अच्छा खासा उछाल आया है।

Tags

Next Story