आज की छुट्टी के साथ इस हफ्ते सिर्फ तीन दिन तक खुलेगा शेयर बाजार, जानिए क्यों

आज की छुट्टी के साथ इस हफ्ते सिर्फ तीन दिन तक खुलेगा शेयर बाजार, जानिए क्यों
X
शेयर मार्केट के साथ कमोडिटी और करंसी मार्केट भी बंद रहेगी। इस हफ्ते छुट्टियों की वजह से सिर्फ तीन दिन ही मार्केट खुलेगी

शेयर बाजार वैसे हफ्ते में सोमवार से शुक्रवार यानि 5 दिन तक खुलता है, लेकिन इस हफ्ते बाजार सिर्फ 3 दिन ही (Share Bazaar) शेयर बाजार (BSE) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और (NSE) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कारोबार करेगा। इसकी वजह दो दिनों की छुट्टी रहना है। इस हफ्ते ही पहली छुट्टी सोमवार यानि आज की और दूसरे शुक्रवार की। जी हां शुक्रवार को भी बीएसई और एनएसई की छुट्टी रहने की वजह से कारोबार बंद रहेगा। हफ्ते में बाकी बचे तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को बीएसई और एनएसई खुले रहेंगे।

इस वजह से पांच दिन में दो दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

दरअसल, इस हफ्ते के पहले ही सोमवार को महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) और शेयर मार्केट के अंतिम वर्किंग डे शुक्रवार को (Good Friday) गुड फ्राइ डे है। इसके उपलक्ष्य में घरेलू (Share Market Closed) शेयर बाजार बंद है। यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE) में कारोबार नहीं होगा। इसके बाद सात अप्रैल यानि अगले हफ्ते के सोमवार को फिर से शेयर बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा।

कमोडिटी और करंसी मार्केट भी रहेगी बंद

सोमवार को महावीर जयंती होने के चलते सिर्फ बीएसई और एनएसई ही नहीं कमोडिटी और करंसी मार्केट भी बंद हैं। मेटल और बुलियन समेत होल सेल कमोडिटी मार्केट में कारोबार नहीं हो रहा है। गुड फ्राइ डे पर भी कमोडिटी और करंसी मार्केट बंद (Currency Market Closed) रहेगी। साथ ही फॉरेक्स मार्केट और कमोडिटी फ्यूचर में भी कोई कारोबार नहीं हो रहा है। कमोडिटी और करंसी मार्केट में भी सात अप्रैल को कारोबार शुरू होगा।

शुक्रवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

पिछले सप्ताह की बात करें तो शुक्रवार को बीएसई का (Sensex) सेंसेक्स करीब 674 अंक यानी 2.39 फीसदी गिरकर 27,590.95 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं (Nse Nifty50) एनएसई निफ्टी 50 170 अंक की गिरावट के साथ 8100 अंकों से भी नीचे 8,083.80 के स्तर पर आकर बंद हुआ था। कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी।

Tags

Next Story