SIP में दिन के हिसाब से करेंगे 10 रुपये का निवेश तो बन जाएंगे करोड़पति

देश में बढ़ती महंगाई और टूटती अर्थव्यवस्था में जहां लोगों को सेविंग (Saving) करना मुश्किल है। वहीं (savings) को लेकर काफी परेशान हैं। आज के समय में पूरे दिन मेहनत करने के बाद भी लोगों के पास जरूरत के समय पर पैसे नहीं होते हैं। इन सभी परेशानियों को देखते हुए आज हम आपको एक ऐसा इंवेस्टमेंट (Investment) बताते हैं, जिसमें आप सिर्फ 10 रुपए बचाकर ही करोड़ों रुपये का फंड (Fund) तैयार कर सकते हैं।
सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान पैसा लगाकर बनेगा बडा फंड
सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के तहत प्लान में पैसा लगाकर आप बड़ा फंड (Fund) बना सकते हैं। वहीं बीते कुछ समय में लोगों की एसआईपी में निवेश (Sip Investment) करने की रुचि काफी बढ़ी है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को इससे मोटा मुनाफा होता है। इतना ही नहीं जानकारों की मानें तो आप प्रति दिन 10 रुपए का निवेश (Investment) कर कैसे एक करोड़ से ज्यादा पैसों के मालिक बन सकते हैं।
35 साल तक जमा करने पर बन जाएंगे एक करोड़ रुपये
आप एसआईपी ( systematic investment plan ) प्लान के तहत आपको रोजाना महज 10 रुपए जमा करने होंगे। 35 साल तक 10 रुपये जमा करने पर आप के पास 1.1 करोड़ रुपएो सकते हैं। इसकी वजह बीते कुछ सालों में एसआईपी (SIP) में लोगों को 18 फीसदी तक का रिटर्न मिला है। अगर आप 35 साल तक रोजाना 10 रुपए एसआईपी में निवेश (SIP Investment) करेंगे और आपको 18 फीसदी का रिटर्न (Return) मिलता है, तो 35 साल बाद आपके पास 1.1 करोड़ रुपये हो जाएंगे।
एसआईपी के माध्यम से आपके लिए अपनी जरूरतें पूरी करना आसान हो जाएगा और आपका भविष्य संवर जाएगा। दरअसल एसआईपी निर्धारित दिन आपकी पसंदीदा म्यूचुअल फंड स्कीम में पहले से तय राशि आपके बैंक खाते (Bank Account) से लेकर निवेश कर देता है। भले ही शेयर बाजार (Share Bazar) में तेजी हो या मंदी, sip mutual fund में निवेश जारी रखता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS