इस साल 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ये कंपनियां लॉन्च करेगी स्मार्टफोन, जानें पूरी लिस्ट

इस साल 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ये कंपनियां लॉन्च करेगी स्मार्टफोन, जानें पूरी लिस्ट
X
वर्ष 2019 के अंत तक सैमसंग (Samsung), शाओमी (Xiaomi) और रियलमी (Realme) जैसी कंपनियां 64 मेगापिक्सल कैमरे से लैस स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली हैं। इसके अलावा ये कंपनियां अपने फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर (Snapdragon 855 Plus) का सपोर्ट दे सकती हैं।

2019 की शुरुआत से ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने खास तकनीक से लैस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन शानदार कैमरे, दमदार प्रोसेसर और कई स्पेसिफिकेशन मौजूद हैं। वहीं, भारतीय यूजर्स में अब स्मार्टफोन्स के अधिक मेगापिक्सल के कैमरे की मांग देखने को मिली है, जिसकी वजह से सभी कंपनियां बजट सेगमेंट में ज्यादा मेगापिक्सल वाले सेंसर दिए हैं। इसमें रियलमी यू1 और रेडमी 7 जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :- टॉप 5 एंटीवायरस : डाटा, फोन और कंप्यूटर नहीं होंगे हैक

अब सैमसंग, रियलमी और सैमसंग जैसी कंपनियां यूजर्स के लिए जल्द ही 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। सैमसंग ने मई में साफ किया था कि जल्द ही 64 मेगापिक्सल के कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। कंपनी इस कैमरे में आईसोसेल ब्राइट जीडब्ल्यू1 के साथ टेट्रासेल तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है। यह तकनीक हाई-क्वालिटी की फोटो क्लिक करेगा। तो चलिए जानते हैं सैमसंग समेत कई कंपनियों के 64 मेगापिक्सल कैमरे से लैस अगामी स्मार्टफोन के बारे में...

रिलयमी 64 मेगापिक्सल का कैमरा (Realme 64MP camera phone)

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी 8 अगस्त को 64 मेगापिक्सल से लैस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। कंपनी इस फोन में क्वाड-कोर कैमरा सेटअप दे सकता है। इसके अलावा कंपनी ने अगामी स्मार्टफोन के लिए एक टीजर भी जारी किया था। चीनी टेक वेबसाइट वीबो ने रियलमी के नए स्मार्टफोन की तस्वीर अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी की थी, जिसमें देखा जा सकता था कि लेफ्ट साइड में एक सीध में कैमरे मौजूद हैं।




रियलमी की सीईओ माधव सेठ ने कहा था कि सैमसंग पहले 64 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। वहीं, हम अपने नए स्मार्टफोन को क्वॉल-कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेंगे। उन्होंने आगे कहा है कि हम नए स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा भी देंगे।

रेडमी 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन (Redmi 64MP camera phone)

शाओमी भारतीय बाजार में 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने पर विचार कर रहा है। कंपनी अपने नए स्मार्टफोन में सैमसंग का 64 मेगापिक्सल वाला कैमरा दे सकती है, जिसमें आईसोसेल जीडब्ल्यू1 सेंसर शामिल है। इसके अलावा शाओमी के 64 मेगापिक्सल वाले कैमरे से लैस स्मार्टफोन का टीजर जारी हुआ है। लेकिन कैमरे को छोड़कर कंपनी ने अब तक किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है।




इसके साथ ही शाओमी अपने आने वाले स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर दे सकती है, जिससे गेमिंग का अनुभव दोगुना हो जाएगा।

सैमसंग लॉन्च कर सकता है 64 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन (Samsung to launch a 64MP)

कंपनी ने अब तक आधिकारिक रूप से साफ नहीं किया है कि कब तक 64 मेगापिक्सल से लैस स्मार्टफोन लॉन्च होगा। लेकिन लीक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि सैमसंग जल्द ही 64 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। आईस यूनिवर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वर्ष अक्टूबर में सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज के स्मार्टफोन को 64 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ लॉन्च कर सकता है। वहीं, कंपनी पहले से ही 64 मेगापिक्सल का सेंसर बना लिया है।




ये भी पढ़ें :- रिपोर्ट से हुआ खुलासा, भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट का हुआ विकास, जानें पूरी खबर

ईटी न्यूज की खबर के मुताबिक, सैमसंग का पहला गैलेक्सी ए70एस स्मार्टफोन है, जो कि 64 मेगापिक्सल कैमरे को सपोर्ट करता है। साथ ही कंपनी ने गैलेक्सी ए70 एस में कई खास फीचर्स दिए हैं, जो कि इसको खास बनाते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story