Smartphone Under 8000 : ये हैं भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन, इनमें खेल सकेंगे PUBG

Smartphone Under 8000 : ये हैं भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन, इनमें खेल सकेंगे PUBG
X
Smartphone Under 8000 आज हम आपके लिए भारत के बजट सेगमेंट के सबसे बेहतर स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी एम10 (Samsung Galaxy M10), रियलमी 3आई (Realme 3i) और शाओमी रेडमी 7 (Xiaomi Redmi 7) शामिल हैं, इसके आलावा आप इन फोन में पबजी (PUBG) गेम भी खेल सकेंगे।

Smartphone Under 8000 : तकनीक के जमाने में लोग सबसे ज्यादा स्मार्टफोन (Smartphones) का उपयोग करते हैं, इसको देखते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भारत में ग्राहकों को लुभाने के लिए खास फीचर्स और किफायती कीमत के साथ फोन को लॉन्च कर रही हैं, वही दूसरी तरफ सस्ते स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर पबजी (PUBG) ने अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए पबजी मोबाइल लाइट (PUBG Mobile Lite) वर्जन को लॉन्च किया है। पबजी का लाइट वर्जन आसानी से कम रैम वाले स्मार्टफोन में चल सकता है। पबजी के मेकर्स ने लाइट वर्जन में अनरियल इंजन 4 दिया है, जिससे यह गेम किसी भी फोन में खेला जा सकता है। वहीं, पबजी मोबाइल लाइट के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें छोटा मैप दिया है, जिसमें एकसाथ 60 प्लेयर्स खेल सकते हैं। इस वर्जन का 400 एमबी साइज है। हम आपके लिए 8,000 रुपए से कम कीमत वाले स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें आप पबजी गेम खेल सकते हैं। वहीं, इस लिस्ट में हमने इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए किफायती स्मार्टफोन को एड किया है। तो चलिए जानते हैं, इन सस्ते स्मार्टफोन के बारे में...

1. Samsung Galaxy M10

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने हाल ही के दिनों में सैमसंग गैलेक्सी एम10 (Samsung Galaxy M10) स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 7,990 रुपए रखी है। वहीं, सैमसंग ने इस फोन में 6.22 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1520*720 पिक्सल है।




कंपनी ने इस फोन में 2 जीबी रैम समेत 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी है और Exynos 7870 ऑक्टा-कोर सीपीयू दिया है। कैमरे के बात करें तो कंपनी ने इसके रियर में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

यहां से खरीदें :- फ्लिपकार्ट

2. Realme 3i

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तेजी से उभर रहा है। बीते दिनों रियलमी ने रियलमी 3आई (Realme 3i) को पेश किया था। कंपनी ने इस फोन में 6.22 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1520*720 पिक्सल है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर चिपसेट प्रोसेसर दिया है। रियलमी ने इस फोन 4,230 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि 10 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।




कंपनी ने इस फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं, कंपनी ने इस फोन को ग्राहकों के लिए 7,999 रुपए की कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध करवाया है।

यहां से खरीदें :- फ्लिपकार्ट

3. Xiaomi Redmi 7

शाओमी (Xiaomi) भारत की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियों में से एक है। हाल ही में कंपनी ने रेडमी 7 (Xiaomi Redmi 7) फोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने लोगों के बजट को ध्यान में रखकर इसकी कीमत 7,999 रुपए रखी है। शाओमी ने इस फोन में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1520*720 पिक्सल शामिल है। वहीं, स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है। फास्ट वर्किंग के लिए कंपनी ने इस फोन में 14 एनएम क्वॉल-कॉम स्नैपड्रैगन 632 ऑक्टा-कोर एसओसी प्रोसेसर दिया है।




कंपनी ने इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

यहां से खरीदें :- अमेज़न

4. Honor 9 Lite

हॉनर (Honor) ने इस लिस्ट में मौजूद स्मार्टफोन से पहले हॉनर 9 लाइट (Honor 9 Lite) स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। हॉनर ने इस फोन बजट सेगमेंट के तहत 7,999 रुपए की कीमत के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस फोन में 5.65 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 10880*2160 पिक्सल है।




वहीं, कंपनी ने इसमें 3 जीबी रैम + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। हॉनर 9 लाइट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। तेजी से काम करने के लिए कंपनी ने इस फोन में हाईसिलिकॉन कीरिन 659 ऑक्टा-कोर एसओसी प्रोसेसर दिया है।

यहां से खरीदें :- अमेज़न

5. Asus Zenfone Max Pro M1

आसुस (Asus) ने अपने सबसे खास आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 (Asus Zenfone Max Pro M1) को मई में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फोन की कीमत 7,999 रुपए रखी है। आसुस ने जेनफोन मैक्स प्रो एम1 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है और साथ ही क्वॉल-कॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट प्रोसेसर दिया है। आसुस ने इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।





यहां से खरीदें :- अमेज़न

कैमरे की बात करें तो कंपनी ने जेनफोन मैक्स एम1 में डुअप रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं, कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और साथ ही इस फोन में फेस अनलॉक फीचर मौजूद है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story