शेयर बाजार : सेंसेक्स ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, लेकिन ये दो बड़ी कंपनी नुकसान में

शेयर बाजार : सेंसेक्स ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, लेकिन ये दो बड़ी कंपनी नुकसान में
X
GST काउंसिल की बैठक से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कॉरपोरेट टैक्‍स घटाने घोषणा के बाद शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी आ गई।

GST काउंसिल की बैठक से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कॉरपोरेट टैक्‍स घटाने घोषणा के बाद शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी आ गई। सेंसेक्स में अचानक आई 1900 अंक की एतिहासिक तेजी से पूरा शेयर बाजार झूम उठा, वहीं निफ्टी भी 500 अंक मजबूत होकर नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में दोपहर 12:50 तक 37,831.22 +1,737.75 (4.81%) की ग्रोथ नजर आई वहीं 11,215.40 +510.60 (4.77%) की तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। इसका सीधा लाभ टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बेंक, बजाज ऑटो, एल एंड टी, येस बैंक और आरआईएल को मिला है, जबकि टीसीएस और एनटीपीसी नुकसान मिलता दिखा।


बता दें कि शेयर बाजार में आई इस तेजी के बाद भारतीय रुपए डॉलर के मुकाबले 66 पैसे मजबूत होकर 70.68 पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने आर्थिक वृद्धि दर को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को कॉरपोरेट कर की दर को घटा दिया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि एक अक्टूबर के बाद शामिल की गई नई घरेलू विनिर्माण कंपनियां 15 प्रतिशत की दर से आयकर का भुगतान कर सकती हैं। इसका मतलब है कि नई निर्माण कंपनियों के लिए प्रभावी कर की दर 17.01 प्रतिशत होगी, जो सभी अधिभार और उपकर को मिलाकर होगी।

प्रस्तुति : नेहा सांकला

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story