Suzuki की दमदार बाइक 2019 Suzuki Gixxer SF हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Suzuki की दमदार बाइक 2019 Suzuki Gixxer SF हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
X
बाइक निर्माता कंपनी Suzuki India ने भारतीय बाजार में अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल जिक्सर के नए वेरियंट 2019 Suzuki Gixxer SF को लॉन्च कर दिया है। सुजुकी ने 2019 सुजुकी जिक्सर में कॉस्मैटिक बदलाव के साथ कई सारे बदलाव किए हैं।

बाइक निर्माता कंपनी Suzuki India ने भारतीय बाजार में अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल जिक्सर के नए वेरियंट 2019 Suzuki Gixxer SF को लॉन्च कर दिया है। सुजुकी ने 2019 सुजुकी जिक्सर में कॉस्मैटिक बदलाव के साथ कई सारे बदलाव किए हैं।




इसके अलावा सुजुकी ने सुजुकी जिक्सर में कई सारे खास फीचर्स दिए हैं। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सुजुकी साल के अंत तक जिक्सर स्ट्रीट-फाइटर को लॉन्च कर सकती है। सुजुकी ने जिक्सर के नए वेरियंट सुजुकी जिक्सर एसएफ की कीमत 1.09 लाख रुपए रखी है। आइए जानते है सुजुकी जिक्सर के नए वेरियंट 2019 सुजुकी जिक्सर के फीचर्स के बारे में....

बाइक निर्माता कंपनी सुजुकी ने जिक्सर एसएफ में फुल-फेयरिंग लाइन्स दी है। कंपनी ने जिक्सर एसएफ में एलईडी हेडलैंप के साथ हैंडलबार को अपग्रेड किया है और कंपनी ने इसमें सेट-अप स्टाइल सिंगल सीट रिप्लेस की है। इसके साथ ही कंपनी ने बाइक में एलईडी टेललाइट के साथ रियर टायर हगर दिया है।



सुजुकी ने सुजुकी जिक्सर एसएफ में 154 सीसी सिंगल सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है और इसके साथ फ्यूल-इंजेक्शन दिया है। सुजुकी जिक्सर एसएफ का इंजन 14 बीएचपी की ताकत के साथ 14.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने सुजुकी जिक्सर एसएफ में 5 स्पीड गियर ट्रांसमिशन दिया है।

कंपनी ने नई सुजुकी जिक्सर एसएफ में सस्पेंशन ड्यूटीज के लिए टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉकर्स के साथ रियर में एक मोनोशॉक यूनिट दिया है। अगर डिस्क ब्रेक की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम दिया है। वहीं, सुजुकी की नई बाइक सुजुकी जिक्सर एसएफ वजन 140 किलोग्राम है।




आपको बता दें कि सुजुकी की नई बाइक सुजुकी जिक्सर एसएफ देश की सबसे मश्हूर बाइक्स यामाहा वायजेडएफ आर15 एस से लेकर केटीएम आरसी 250 को कड़ी टक्कर दे सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story