Tata Tiago ने सुरक्षा के मामले में अन्य गाड़ियों को दी मात, अब हादसे के दौरान बचाएगी आपकी जान

भारत की कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी सबसे लोकप्रिय कार Tata Tiago की सुरक्षा के स्तर को और भी बढ़ा दिया है। टाटा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा टियागो में कई सारे खास सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा है, जो कि हादसे के वक्त ड्राइवर जान बचा सकेंगे।
टाटा ने टाटा टियागो में एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानि ABS, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन EBD, कॉनर स्टेबिलिटी कंट्रोल यानि CSC के साथ रियर पार्किंग सेंसर्स दिए हैं। अगर टाटा टियागो की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस लोकप्रिय कार की शुरुआती कीमत 4.40 लाख रुपए रखी है।
टाटा टियागो हैचबैक सेगमेंट में सुरक्षा के मामले में कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियों की गाड़ियों को पछाड़ सकती है।
टाटा मोटर्स टाटा टियागो में सुरक्षा के लिए कार ओवर-स्पीड अलर्म देगी, जो कि तय रफ्तार से ऊपर जाने पर अपने आप बजने लगेगा। इसके अलावा कंपनी ने ड्राइवर और को-पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट अलर्ट सिस्टम भी दिया है। ग्राहक टाटा टियागो को नए सुरक्षा फीचर्स के साथ खरीद सकते हैं।
टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो को वर्ष 2016 में लॉन्च किया था। लॉन्च होने के साथ ही टाटा टियागो की रिकॉर्ड तोड़ सेल हुई थी और इसके बाद कंपनी टाटा टियागो के कई नए वेरियंट को लॉन्च किया है। वहीं दूसरी तरफ टाटा ने टियागो को खास मध्य वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है, जो कि कम कीमत में ज्यादा फीचर्स चाहते हैं।
टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा टियागो के पेट्रोल और डीजल वेरियंट को लॉन्च किया है। टाटा ने टियागो के पेट्रोल वेरियंट में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया है और डीजल वेरियंट में 1.0 लीटर का रेवोट्रॉक इंजन दिया है।
वहीं, दोनों ही वेरियंट में कंपनी ने 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया है। टाटा टियागो का पेट्रोल इंजन 84 बीएचपी के साथ 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। तो दूसरी ओर डीजल इंजन 69 बीएचपी की ताकत के साथ 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दें कि टाटा टियागो के पेट्रोल इंजन एक लीटर पेट्रोल में 23.84 किलोमीटर का माइलेज देता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS