इन बैंकों में FD पर मिलेगा इतने प्रतिशत का ब्याज, जल्द डबल हो जाएग रुपया

इन बैंकों में FD पर मिलेगा इतने प्रतिशत का ब्याज, जल्द डबल हो जाएग रुपया
X
लॉकडाउन के बीच (Government Bank) सरकारी बैंकों से लेकर बड़े प्राइवेट बैंकों ने छोटी से लेकर सभी बड़ी बैंकों ने घटा दी है ब्याज दर। ऐसे में इन बैंकों में करा सकते हैं एफडी

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के बीच अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। इसी को देखते हुए तमाम बड़े सरकारी बैंकों से लेकर बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई और एचडीएफसी ने भी अपनी FD से लेकर तमाम स्कीमों पर ब्याज (Interest Rate) दर घटा दी है। ऐसे में अगर आप अपनी एफडी समेत बैंक जमा रुपये पर ज्यादा (Interest) ब्याज चाहते हैं तो इसके लिए कुछ ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank ) भी हैं, जो अभी आप को एफडी पर 8 से 9.5 प्रतिशत की ब्याज देंगे। इन बैंको के साथ इंवेस्ट कर आप अपनी राशि पर ऐसी स्थितियों में भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

इस वजह से बैंकों को कम करनी पडी अपनी ब्याज दर

दरअसल, लॉकडाउन के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( Rbi )के रेपो रेट ( Repo Rate )में 0.75 अंको की कटौती की वजह से ज्यादा सरकारी से लेकर प्राइवेट बैंकों को अपनी ब्याज दरों में कटौती करनी पडी। इतना ही नहीं सरकार ने भी अपनी कई सेविंग स्कीम में ब्याज दरों में कटौती कर कम कर दिया है। इनमें किसान सुरक्षा से लेकर कन्या समृद्धि योजना भी शामिल है। वहीं SBI से लेकर ICICI और पंजाब नेशनल बैंक भी फिक्सड डिपॉजिट एफडी पर 6.5 प्रतिशत का ब्याज दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Small Finance Bank ) भी हैं, जो अभी भी एफडी पर 8 से 9.5 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। इन बैंको के साथ निवेश कर आप अपनी कमी पर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इतना ही नहीं इन बैंकों में पैसे की सिक्योरिटी की गारंटी पूरी है। इसकी वजह इन बैंकों में जमा डिपॉजिट भी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) द्वारा कवर होता है।

ये स्मॉल बैंक एफडी पर दे रहे ज्यादा ब्याज दर

जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के समय जहां तमाम बडे बैंकों ने अपने एफडी और (Saving Account) सेविंग खातों में जमा राशि पर ब्याज दर घटा दिया है। वहीं स्मॉल फाइनेंस बैंक। जैसे उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Utkarh Small Finance Bank )फिनकेयर स्कॉल फाइनेंस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक आपके निवेश यानि एफडी पर 8 से 9.5 प्रतिशत का ब्याज दे रहे हैं। इनमें ये बैंक 777 दिन की अवधि वाली एफडी ( FIXED DEPOSIT ) के लिए सामान्य नागरिकों को 9 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 9.5 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

Tags

Next Story