लॉन्च से पहले इस कंपनी का स्मार्टफोन हुआ गुम , खोजने वाले को मिलेगा इतने रुपए का इनाम

लॉन्च से पहले इस कंपनी का स्मार्टफोन हुआ गुम , खोजने वाले को मिलेगा इतने रुपए का इनाम
X
आज के दौर में स्मार्टफोन लोगों की जिन्दगी का अहम हिस्सा बन चुका है। अगर किसी का भी स्मार्टफोन कहीं गुम या चोरी हो जाता है, तो इससे लोगों को बहुत परेशानी होती है और साथ ही उनके पर्सनल डाटा के लीक होने के खतरा भी बड़ जाता है।

आज के दौर में स्मार्टफोन लोगों की जिन्दगी का अहम हिस्सा बन चुका है। अगर किसी का भी स्मार्टफोन कहीं गुम या चोरी हो जाता है, तो इससे लोगों को बहुत परेशानी होती है और साथ ही उनके पर्सनल डाटा के लीक होने के खतरा भी बड़ जाता है।

वहीं, अगर कोई भी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का प्रोटोटाइप या नया मॉडल गुम जाता है, तो उन्हें ज्यादा दुख होता है। इस कड़ी में गूगल तक से अपनी पिक्सल सीरीज का स्मार्टफोन मिसप्लेस हो गया था।

अब चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर का अपने आगामी स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप गुम हो गया है। जो भी व्यक्ति उस प्रोटोटाइप को खोज कर कंपनी को देगा, कंपनी उसकी 4 लाख रुपए का इनाम देगी। हॉनर जर्मनी ने अपने टविटर हैडल पर इसकी जानकारी दी है और इनाम की भी घोषणा की है।

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हॉनर आने वाले समय में हॉनर 20 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इस सीरीज का ही प्रोटोटाइप गुम हो गया है।

हॉनर ने अपने अधिकारिक टविटर हैंडल पर कहा है कि कंपनी के कर्मचारी ने ICE 1125 ट्रेन से एक फोन का प्रोटोटाइप गुम कर दिया है और यह घटना 22 अप्रैल 2019 को हुई थी। गुम हुए प्रोटोटाइप में ग्रे कलर का कवर लगा है और इसके पीछे एक कैमरा है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि हॉनर अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले अपने कर्मचारियों को टेस्टिंग के लिए प्रोटोटाइप देती हैं। साथ ही कंपनी उस फोन को कवर में रखती है, जिससे उस स्मार्टफोन की जानकारी लीक ना हो और कोई भी अन्य व्यक्ति उसकी तस्वीर ना ले सकें।

वहीं, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर अगले महीने हॉनर 20 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हॉनर अपनी 20 सीरीज में Honor 20, Honor 20 Pro, Honor 20A, Honor 20C समेत Honor 20X जैसे स्मार्टफोन लॉन्च करेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story