कोरोना की फर्जी खबरों को रोकने के लिए TikTok ने शुरू किया नया फिचर, ऐसे करेगा पाबंदी

कोरोना की फर्जी खबरों को रोकने के लिए TikTok ने शुरू किया नया फिचर, ऐसे करेगा पाबंदी
X
इस (TikTok New Feature) नये फीचर से कोई भी गलत अफवाह और खबरों को रोकने के लिए इन स्टेप्स को कर सकते हैं फॉलो

शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ऐप टिकटॉक (TikTok App) ने कोरोना संबंधी (Corona Fake News) फर्जी खबरों को रोकने के लिए एक नया रिपोर्टिंग फीचर जोड दिया है। इस (New Feature) फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स किसी भी फर्जी वीडियो को रिपोर्ट कर सकेंगे। जिसके बाद TikTok उस फर्जी वीडियो को अपने एप से तुरंत हटा देगा। वहीं Googleऔर Facebook पहले से ही फर्जी खबरों और अफवाहों को लगाम लगाने के लिए काम कर रहे हैं।

भारत में करोड़ों लोग TikTok App का करते हैं इस्तेमाल

दरअसल, TikTok देश में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाले ऐप का रिकॉर्ड कायम कर चुका है। इसे भारत में करोडों लोग इस्तेमाल करते हैं। TikTok के इस समय ग्लोबली 2 अरब से भी ज्यादा यूजर्स हैं। इनमें 30 प्रतिशत से भी ज्यादा यूजर्स भारत के हैं। TikTok ने हाल ही में अपना नया फीचर लॉन्च किया है। जिसे मिसलीडिंग इंफॉर्मेशन कैटेगरी का नाम दिया गया है। इसमें कोई भी गलत या अफवाह फैलाने वाली वीडियो को स्पॉट कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल किसी भी फर्जी खबर या अफवाहों को रिपोर्ट करने के लिए किया जा सकता है। कोरोनावायरस संबंधित फर्जी खबरों को रिपोर्ट करने के लिए यूजर्स को मिसलीडिंग इंफॉर्मेशन कैटेगरी के अंदर COVID-19 मिसइंफॉर्मेशन सब कैटेगरी मिलेगा।

टिकटॉक के नये फीचर के जरिए कोरोनावायरस (Coronavirus) से संबंधित फर्जी खबरों को रोकने के लिए 'COVID-19 मिसइंफॉर्मेशन' कैटेगरी में रिपोर्ट किया जा सकता है। जिसके बाद इसे इंटरनली थर्ड-पार्टी फैक्ट चेकर्स को एसक्लेट करेंगे, ताकि फर्जी खबरो और अफवाहों पर तेजी से लगाम लगाया जा सके। TikTok द्वारा कोरोनावायरस से संबंधित फर्जी खबरों को रोकने के लिए कंपनी द्वारा अन्य प्रोएक्टिव कदम भी उठए जा रहे हैं।

Tags

Next Story