Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल पर 1.60 और डीजल 1.50 रुपये लीटर हुआ सस्ता, जाने आज के रेट

Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल पर 1.60 और डीजल 1.50 रुपये लीटर हुआ सस्ता, जाने आज के रेट
X
पिछले दस दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में 1.60 से 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती हो चुकी है। क्रूड ऑयल में अचानक आई तेजी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर है।

कोरोना वायरस और फिर सऊदी के बीच चल रहे वॉर के चलते पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol Diesel Price) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। इसकी वजह क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत तक गिरावट आना था। इसका असर पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) पर पड़ रहा है। पिछले दस दिनों में पेट्रोल के दाम 1.60 रुपये और डीजल पर 1.50 रुपये प्रति लीटर घट चुके हैं। इसी के साथ मंगलवार को क्रूड ऑयल के दाम अचानक से बढ़ गये। ऐसे में असमजस की स्थिती को देखते हुए आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आज कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

क्रूड ऑयल में फरवरी के आखिरी हफ्ते से भारी गिरावट के चलते पेट्रोल और डीजल पर इसका खासा असर रहा। इसके चलते हर दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में 10 पैसे से लेकर 30 और 40 पैसे तक की कटौती हुई। यही वजह है कि पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) पिछले साल 2019 के मुकाबले 5 रुपये प्रति लीटर घट गये हैं। वही मार्च माह का आंकड़ा देखें तो पेट्रोल के दाम 1.60 पैसे और डीजल के दामों में 1.50 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई। मंगलवार को क्रूड ऑयल के दामों को लेकर असमंजस की स्थिती बनी रही।

जिसके चलते बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किये गये। मंगलवार की तर्ज पर ही बुधवार को पेट्रोल के दाम दिल्ली में 70.29 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 72.98 रुपये, मुंबई में 75.99 और चेन्नई में 73.02 रुपये प्रति लीटर ही रहे। वही डीजल के दामों में भी कोई बदलाव नहीं हुए। बुधवार को डीजल के दाम दिल्ली में 63.01 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 65.34, मुंबर्इ में 65.97 और चेन्नई में 66.48 रुपये प्रति लीटर है।

Tags

Next Story