लॉकडाउन 2 के पहले ही दिन शेयर बाजार में आई तेजी, 9200 अंकों के पार पहुंचा निफ्टी50

लॉकडाउन एक्सटेंशन की टेंशन से सोमवार को नीचे गिरा शेयर बाजार लॉकडाउन 2 (Lockdown 2) के पहले ही दिन तेजी पर पहुंच गया है। शेयरों में बढ़त के साथ (Sensex and Nifty50) सेंसेक्स और निफ्टी50 के अंकों ने भी बढ़त बनाई है। इसमें (Reliance Industries Shares Hike) रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर हिंडाल्कों और तमाम बडी कंपनियों के शेयरों तेजी देखने को मिल रही है। वहीं कमोडिटी मार्केट में अच्छा खासा उछाल नजर आ रहा है। इसमें सोना 46550 रुपये के रिकॉर्ड को छू गया है।
सेंसेक्स और निफ्टी के अंकों ने बनाई तेजी
बुधवार को पहले पहर में (Share Bazaar Opening) शेयर बाजार में ऑपनिंग होते ही शेयर तेजी से ऊपर की तरफ बढ गये। शेयरों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 814 अंकों की बढ़त बनाते हुए 31504 अंकों पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 50 244 अंकों की बढ़त के साथ 9234 अंकों पर कारोबार करती दिखी। लॉकडाउन टू यानि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को बढाकर 3 मई तक के लिए कर दिया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा था कि बुधवार को शेयर बाजार (Share Market Fall) में फिर से गिरावट आ जाएगी, लेकिन लॉकडाउन बढ़ने का असर सुबह के समय दिखाई नहीं दिया। इसका असर रहा कि (BSE-NSE) बॉबे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बढ़त बना ली।
शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार कर रहे इन कंपनियों के शेयर
बुधवार को बाजार खुलने के साथ ही (Banking Sector) बैंकिंग सेक्टर से लेकर रिलायंस के शेयरों में तेजी देखने को मिली। इनके शेयरों में उछाल आया है। इसमें ऑटो सेक्टर भी शामिल है। सुबह के पहले पहर में बैंक एक्सचेंज ने 454 अंकों की बढ़त बनाये रखी तो वहीं बीएसई ऑटो में 200 अंकों से भी ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। इसमें कंज्यूमर ड्यूरेबल, बीएसई मेटल समेत गैस और बीएसई टेक भी बढ़त के कारोबार कर रहे है। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में आज भी गिरावट चल रही है। कच्चे तेल यानि क्रूड ऑयल की बात करें तो यह 1600 रुपये प्रति बेरल के नीचे स्तर पर कारोबार कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS