Toyota का नई कार Glanza इस दिन होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Toyota का नई कार Glanza इस दिन होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
X
जापान की कार निर्माता कंपनी Toyota जल्द ही भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी नई कार Toyota Glanza को लॉन्च कर सकती है। टोयोटा अपनी नई कार Toyota Glanza को भारत में 6 जून 2019 को लॉन्च करेगी और कंपनी इस कार में खास फीचर्स दे सकती है।

जापान की कार निर्माता कंपनी Toyota जल्द ही भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी नई कार Toyota Glanza को लॉन्च कर सकती है। टोयोटा अपनी नई कार Toyota Glanza को भारत में 6 जून 2019 को लॉन्च करेगी और कंपनी इस कार में खास फीचर्स दे सकती है।

कार की निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के साथ अपनी नई कार ग्लांज़ा के लिए सांझेदारी की है। वहीं, टोयोटा ग्लांज़ा मारुति की सबसे लोकप्रिय कार बलेनो के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च होगी।




टोयोटा की नई कार ग्लांजा एक्सटीरियर और इंटिरियर का डिजाइन बिलकुल बलेनो की तरह होगा। आपको बता दें कि टोयोटा और मारुति की सांझेदारी के तहत बाजार में पहली कार ग्लांज़ा लॉन्च होगी।

टोयोटा-मारुति की आगामी कार ग्लांज़ा की एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस कार में बलेनो का ही डिजाइन दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने ग्लांज़ा के फ्रंट में क्रोम ग्रिल दिया है और बाकि के फीचर्स बलेनो की तरह ही है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार के साइड डिजाइन, अलॉय व्हील्स बलेनो वाले ही दिए है।




कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने ग्लांज़ा के इंटीरियर में बलेनो वाला ही डैशबोर्ड, स्टीरियरिंग व्हील समेत स्विचगियर दिया है। लेकिन ग्लांज़ा के स्टेयरिंग व्हील पर मारुति की बजाय टोयोटा का बैज मिलेगा। वहीं, कंपनी ने इस कार में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम को सीट कलर जैसा दिया है।




आपको बता दें कि टोयोटा अपनी नई कार ग्लांज़ा में बलेनो वाला ही 1.2 लीटर का 4 सिलिंडर वीवीटी पेट्रोल इंजन दे सकता है। साथ ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस ग्लांज़ा में 1.2 लीटर का ड्युअलजेट यूनिट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दे सकती है। लेकिन अब तक टोयोटा की नई कार ग्लांज़ा के इंजन को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है।

ग्लांज़ा के बलेनो वाला इंजन 82 बीएचपी के साथ 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है और साथ ही कंपनी ने इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दे सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story