Triumph ने भात में अपनी दमदार बाइक Scrambler 1200 XC को किया लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

बाइक निर्माता कंपनी Triumph मोटरसाइकल्स ने भारत में अपनी सबसे दमदार बाइक Triumph Scrambler 1200 XC को लॉन्च कर दिया है। ट्रायम्फ ने अपनी नई बाइक स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी को क्लासिक स्टाइल के साथ ऑफ-रोड बाइक सेगमेंट में पेश किया है।
वहीं, ट्रायम्फ ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्क्रैम्बलर के 1200 एक्ससी के साथ 1200 एक्सई मॉडल को लॉन्च किया है। लेकिन ट्रायम्फ ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सिर्फ ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी को ही पेश किया है।
ट्रायम्फ की नई बाइक स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी के इंजन की बात करें तो कंपनी ने नई बाइक में 1200 सीसी का इंजन दिया है, जो कि 7,400 आरपीएम की ताकत और 3,950 आरपीएम पर 110 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही कंपनी स्क्रैम्बलर में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
इसके अलावा कंपनी ने स्क्रैम्बलर में स्लिप ऐंड असिस्ट क्लच, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ एबीएस स्टैंडर्ड दिए हैं। ट्रायम्फ की नई बाइक की दिलचस्प बात है कि कंपनी ने इस बाइक राइडर को कई ड्राइविंग ऑप्शन दिए हैं, जिसमें रेन, रोड, ऑफ रोड, स्पोर्ट और राइडर मोड शामिल हैं।
ट्रायम्फ ने अपनी नई बाइक स्क्रैम्बलर के फ्रंट व्हील 21 इंच का दिया है और रियर 17 इंच का दिया है। वहीं, कंपनी ने स्क्रैम्बलर के फ्रंट में ड्यूल डिस्क के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक दिया है। साथ ही लाइटिंग के लिए एलईडी दिया है। कंपनी ने स्क्रैम्बलर में टीएफटी डिस्प्ले के साथ कई सारे खास और आधुनिक फीचर्स दिए हैं।
बता दें कि यह माना जा रहा है कि ट्रायम्फ की स्क्रैम्बलर को कड़ी चुनौती देने वाली कोई भी भारतीय बाजार में बाइक मौजूद नहीं है। अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बात करें तो बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी स्क्रैम्बलर को कड़ी टक्कर दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS