बड़ी खबर : Truecaller यूजर्स के लिए पेश हुआ बड़ा और खास फीचर, अब मुफ्त में कर सकेंगे बातें, जानें यहां

बड़ी खबर : Truecaller यूजर्स के लिए पेश हुआ बड़ा और खास फीचर, अब मुफ्त में कर सकेंगे बातें, जानें यहां
X
Truecaller दुनिया के दिग्गज ट्रैकिंग ऐप में से एक है। दुनिया आधी से ज्यादा आबादी ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करती है और यूजर्स इसके जरिए किसी भी नंबर की आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं। अब दिग्गज ऐप ट्रूकॉलर ने अपने उपभोक्ताओं के लिए अपना अब तक का सबसे बड़ा फीचर लॉन्च कर दिया है।

Truecaller दुनिया के दिग्गज ट्रैकिंग ऐप में से एक है। दुनिया आधी से ज्यादा आबादी ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करती है और यूजर्स इसके जरिए किसी भी नंबर की आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं। अब दिग्गज ऐप ट्रूकॉलर ने अपने उपभोक्ताओं के लिए अपना अब तक का सबसे बड़ा फीचर लॉन्च कर दिया है। तो चलिए जानते है ट्रूकॉलर के इस नए फीचर के बारे में......

दरअसल, ट्रूकॉलर ने अपने उपभोक्ताओं के लिए वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल यानि वीओआईपी कॉलिंग की सेवा को शुरू किया है। ट्रूकॉलर ने इस सेवा को ट्रूकॉलर वॉयस का नाम दिया है। वहीं, ट्रूकॉलर के इस नए फीचर को लेकर पहले भी कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं। लेकिन अब ट्रूकॉलर ने इस फीचर को अधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है।

ट्रूकॉलर के नए फीचर की मदद से अब उपभोक्ता वाई-फाई या मोबाइल इंटरनेट के जरिए देश और दुनिया में मुफ्त में वॉयस कॉल कर सकेंगे। ट्रूकॉलर ने इस फीचर को अभी सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया है। ट्रूकॉलर जल्द ही वॉयस फीचर आईओएस उपभोक्ताओं के लिए भी पेश करेगा। ट्रूकॉलर के नए फीचर का उपयोग करने के लिए ऐप उपभोक्ताओं को अलग से बटन देगा।

इससे पहले लीक हुई रिपोर्ट से जानकारी मिली थी कि ट्रूकॉलर वॉयस फीचर को सिर्फ प्रीमियम उपभोक्ताओं के लिए ही पेश करेगा और आम उपभोक्ताओं को इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए भुगतान करना होगा। फिलहाल कंपनी ने इस फीचर के चार्ज को लेकर किसी भी तरह की अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

आपको बता दें कि आप भी ट्रूकॉलर के प्रीमियम उपभोक्ता बन सकते हैं और इसके लिए आपको एक साल के लिए 225 रुपए का भुगतान करना होगा। अगर आपको ट्रूकॉलर की गोल्ड सार्विस को इस्तेमाल करना है, तो आपको 4,999 रुपए का भुगतान करना होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story