Amazon पर शुरू हुई महा सेल, Vivo के स्मार्टफोन पर मिलेगा 11,400 रुपए का डिस्काउंट

Amazon पर शुरू हुई महा सेल, Vivo के स्मार्टफोन पर मिलेगा 11,400 रुपए का डिस्काउंट
X
नेए साल की शुरूआत हो चुकी है, इसके साथ ही देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न (Amazon) पर वीवो (Vivo) ने वीवो कार्निवल सेल (Vivo Carnival Sale) को लॉन्च किया है।

Vivo Carnival Sale

नेए साल की शुरूआत हो चुकी है, इसके साथ ही देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न (Amazon) पर वीवो (Vivo) ने वीवो कार्निवल सेल (Vivo Carnival Sale) को लॉन्च किया है। वीवो (Vivo) इस सेल (Vivo Carnival Sale) में अपने सभी स्मार्टफोन पर कई तरह के खास ऑफर के साथ कई बिग डिस्काउंट दे रही है। यह सेल (Vivo Carnival Sale) साल की पहली सेल है, जो कि 2 जनवरी 2019 से लेकर 4 जनवरी 2019 तक चलेगी। इस सेल (Vivo Carnival Sale) में ग्राहकों को 11,400 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है और साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल सकता है। इस सेल (Vivo Carnival Sale) में अगर ग्राहक HDFC बैंक के डबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदी करते है, तो उन्हें 10 प्रतिशत तक का कैशबैक मिल सकता है। आइए जानते है इस सेल में (Vivo Carnival Sale) स्मार्टफोन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है....

फोन खरीदने का इससे खास मौका नहीं मिलेगा, इन स्मार्टफोन की कीमतें हुई कटौती

Vivo Nex (Vivo Carnival Sale)

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने हाल ही में इस स्मार्टफोन को भारत में सेल के लिए उपलब्ध किया था। अगर ग्राहक इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो अमेज़न सेल (Vivo Carnival Sale) पर शुरू हो चुकी है।

वीवो सेल (Vivo Carnival Sale) में इस स्मार्टफोन को ग्राहक सिर्फ 39,990 रुपए में खरीद सकते है। जबकि वीवो (Vivo) के इस फोन की असल कीमत 47,990 रुपए है।

Vivo V9 Pro (Vivo Carnival Sale)

अगर ग्राहक को कम कीमत में अगर धमाकेदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन खरीदना है, तो वीवो सेल (Vivo Carnival Sale) का रुख करना पड़ेगा। यह डुअल कैमरा वाला स्मार्टफोन अमेज़न (Amazon) के वीवो सेल (Vivo Carnival Sale) में सिर्फ 17,990 रुपए में मिल रहा है।

इस फोन में 6GB रैम है। वीवो (Vivo) के इस फोन की असल कीमत 19,990 रुपए है।

Vivo V11 और Vivo V11 Pro (Vivo Carnival Sale)

अमेज़न (Amazon) के वीवो सेल (Vivo Carnival Sale) सेल में Vivo V11 को ग्राहक सिर्फ 20,990 रुपए में ख़रीदा जा सकते है। वहीं इस फोन की असल कीमत 24,990 रुपए है। इस तरह ग्राहकों को इस सेल (Vivo Carnival Sale) में इस फोन पर 4 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

वहीं दूसरी तरफ इस सेल (Vivo Carnival Sale) में Vivo V11 Pro को सिर्फ 25,990 रुपए में मिल रहा है।

सिर्फ 1095 रुपए में Jiophone के साथ मिलेगी 6 महीने की सर्विस Free, जानें कैसे

बता दें कि अमेज़न (Amazon) पर शुरू हुई इस सेल (Vivo Carnival Sale) में Y8li स्मार्टफोन को महीने में सिर्फ 1,415 रुपए का EMI देकर भी खरीद सकते है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story