Vivo S1 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, ऑफलाइन बुकिंग हुई शुरू, जानें खूबियां

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) भारत में अपना सबसे खास वीवो एस1 ( Vivo S1) स्मार्टफोन को अगले सप्ताह लॉन्च करने वाली है। इस फोन के लिए राजधानी दिल्ली में 7 अगस्त के दिन एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। लेकिन अब तक वीवो अगामी वीवो एस1 स्मार्टफोन की किसी भी तरह जानकारी सांझा नहीं की है। इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्च के बाद ही मिलेगी।
ये भी पढ़ें :- Vivo Y7s स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन वेबसाइट 91 मोबाइल्स ने वीवो के नए वीवो एस1 स्मार्टफोन को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें अहम जानकारी मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, कल यानी 2 अगस्त 2019 से वीवो के अगामी फोन को ऑफलाइन बुक किया जा सकता है। वहीं, ग्राहकों को वीवो एस1 को प्री-बुक करने के लिए 2000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी। यह कयास लगाएं जा रहे हैं कि वीवो नए एस1 स्मार्टफोन को 17,990 रुपए की कीमत के साथ पेश कर सकता है। यह रेट संभावित है।
रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि वीवो 7 अगस्त की शाम को ग्राहकों के लिए वीवो एस1 स्मार्टफोन को सेल के लिए ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध करवाएगा। वहीं, वीवो अगामी स्मार्टफोन को दो रैम वेरियंट में पेश कर सकता है, जिसमें 6 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वाले वेरियंट शामिल हो सकते हैं। इससे पहले वीवो ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जेड सीरीज के वीवो जेड1 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। साथ ही इस फोन की शुरुआती कीमत 14,990 रुपए रखी थी।
ये भी पढ़ें :- Vivo Z5 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
बता दें कि चीनी कंपनी वीवो के अगामी वीवो एस1 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन पहले कई बार लीक हो चुके हैं। लीक जानकारी के मुताबिक, वीवो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए पॉप-अप कैमरा भी दे सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS