Vivo S1 स्मार्टफोन आज भारत में लेगा एंट्री, जानें लॉन्च समय से लेकर कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo S1 स्मार्टफोन आज भारत में लेगा एंट्री, जानें लॉन्च समय से लेकर कीमत और स्पेसिफिकेशन
X
वीवो (Vivo) आज भारत में वीवो एस1 (Vivo S1) स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। साथ ही कंपनी ने वीवो एस1 फोन (Vivo S1 Specifications) में कई खास स्पेसिफिकेशन दिए हैं। वहीं, कंपनी इस फोन को बजट सेगमेंट में पेश कर सकती है।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो (Vivo) आज भारतीय बाजार में सबसे खास वीवो एस1 (Vivo S1) स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा वाला है। कंपनी सबसे पहले वीवो एस1 स्मार्टफोन को इंडोनेशिया और बाद में चीन में पेश किया था। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वीवो भारत में वीवो एस1 के उस वेरियंट को लॉन्च कर सकता है, जो इंडोनेशिया में पेश हुआ था।

जानकारी के अनुसार, वीवो इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी65 एसओसी, ट्रिपल रियर कैमरा समेत दमदार बैटरी दे सकता है। आपको बता दें कि वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन को लेकर इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर कई टीजर से लेकर पर विज्ञापन भी जारी किए हैं। चलिए जानते हैं वीवो एस1 स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में......

ये भी पढ़ें :- Vivo Z5 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

वीवो एस1 की कीमत (Vivo S1 Price)

वीवो भारतीय बाजार में वीवो एस1 स्मार्टफोन को आईडीआर 3,599,000 यानी करीब 18,000 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च कर सकता है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन को चीन और इंडोनेशिया में पेश किया था। आज वीवो एस1 स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट 4.30 बजे से शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें :- Vivo Y7s स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

वीवो एस1 की स्पेसिफिकेशन (Vivo S1 Specification)

1. वीवो अपने अगामी स्मार्टफोन वीवो एस1 में 6.38 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दे सकता है। इसके साथ ही कंपनी इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी65 एसओसी प्रोसेसर देगी।

2. कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसमें 16 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल होंगे। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है।

3. यह फोन एंड्रॉयड पाई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और कंपनी ने इसमें डुअल सिम सपोर्ट दिया है।

4. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी इसमें 4जी वोल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दे सकती है। साथ ही 4,500 एमएएच की बैटरी शामिल हो सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story