Vivo S1 भारत में 32 मेगापिक्सल के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने खास फीचर्स से लैस वीवो एस1 (Vivo S1) स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने वीवो एस1 को तीन वेरियंट में उतारा है, जिसमें 4 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 64 इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं। इसके अलावा वीवो ने इस फोन को स्काइलाइन ब्लू और डायमेंड ब्लैक कलर में पेश किया है।
ये भी पढ़ें :- Vivo Z5 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
वीवो ने नए लॉन्च हुए वीवो एस1 स्मार्टफोन में मीडिटेक का दमदार प्रोसेसर दिया है। वहीं, इसके आकर्षक फीचर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। कंपनी ने इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच के साथ पतला बॉर्डर दिया है।
वीवो ने इस स्मार्टफोन की शरुआती कीमत 17,990 रुपए रखी है। इसके अलावा यदि ग्राहक इस फोन को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डबिट कार्ड से खरीदी करते हैं, तो उन्हें 7.5 फीसद का डिस्काउंट मिल सकता है। जल्द ही यह फोन ग्राहकों के लिए ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें :- Vivo Z1 Pro स्मार्टफोन की आज होगी फ्लैश सेल शुरू, मिलेंगे खास ऑफर्स और बड़े डिस्काउंट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
वीवो एस1 की स्पेसिफिकेशन (Vivo S1 Specifications)
1. वीवो ने इस फोन में 6.38 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है।
2. कंपनी ने इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी65 एमटी 6768 प्रोसेसर दिया है।
3. वीवो ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल शामिल हैं। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
4. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS