Vivo जल्द ट्रिपल कैमरे से लैस दो स्मार्टफोन भारत में करने वाला लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Vivo जल्द ट्रिपल कैमरे से लैस दो स्मार्टफोन भारत में करने वाला लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
X
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही भारत में Y सीरीज़ के दो सबसे खास और नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है। वीवो अपने दो नए स्मार्टफोन्स को Vivo Y12 और Vivo Y15 के नाम से लॉन्च कर सकती है और कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दे सकती है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही भारत में Y सीरीज़ के दो सबसे खास और नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है। वीवो अपने दो नए स्मार्टफोन्स को Vivo Y12 और Vivo Y15 के नाम से लॉन्च कर सकती है और कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दे सकती है।

इसके अलावा वीवो अपने दोनों स्मार्टफोन में दमदार बैटरी भी दे सकती है। इससे पहले वीवो ने वाय सीरीज़ के तहत भारत में वीवो वाय 17 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 17,990 रुपए रखी थी। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वीवो अपने अगामी स्मार्टफोन वीवो वाय 12 और वाय 15 को बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकता है।

कई दिनों से चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो के नए स्मार्टफोन वीवो वाय 12 और वाय 15 की फोटो सोशल मीडियो साइट्स पर वायरल हो रही हैं। वायरल फोटोज़ को देखने के बाद जानकारी मिली है कि कंपनी वीवो वाय 12 और वाय 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है और साथ ही मीडिया टेक पी22 ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी दिया है।

इन दोनों स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले वीवो ने वीवो वाय 17 में ग्रेडिएंट और ट्रिपल रियर कैमरे दिए थे।

वीवो अपने नए अगामी स्मार्टफोन वीवो वाय 12 में 3 जीबी+32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम+64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को लॉन्च कर सकती है। दूसरी तरफ वीवो वाय 15 के 4 जीबी रैम+64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को लॉन्च कर सकती है। इन दोनों स्मार्टफोन से पहले लॉन्च हुए वीवो वाय 17 में कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी दी है।

अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर कंपनी वीवो वाय 12 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और वाय 15 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है।

आपको बता दें कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अब तक वीवो वाय 12 और वीवो वाय 15 के लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है और ना ही कीमत का खुलासा किया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story