Vivo ने Vivo V15 और Vivo Y17 की कीमत में 1000 रुपए से ज्यादा की कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स

Vivo ने Vivo V15 और Vivo Y17 की कीमत में 1000 रुपए से ज्यादा की कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स
X
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने दो स्मार्टफोन्स Vivo V15 और Vivo Y17 की कीमत में बड़ी कटौती है। कंपनी ने वीवो वी 15 स्मार्टफोन को मार्च के महीने में लॉन्च किया था, तब इसकी कीमत कंपनी ने 23,990 रुपए रखी थी।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने दो स्मार्टफोन्स Vivo V15 और Vivo Y17 की कीमत में बड़ी कटौती है। कंपनी ने वीवो वी 15 स्मार्टफोन को मार्च के महीने में लॉन्च किया था, तब इसकी कीमत कंपनी ने 23,990 रुपए रखी थी।

वीवो ने तब भी वीवो वी15 स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपए कम थी और अब भी कंपनी ने इस फोन की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती की है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने वीवो वाय17 की कीमत में भी 2,000 रुपए की कटौती की है। तो चलिए जानते है वीवो वी15 और वीवो वाय17 की कटौती के बाद की कीमत और फीचर्स....

वीवो ने वीवो वी 15 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती करने के बाद 21,990 रुपए रखी थी, लेकिन अब दोबारा 2,000 रुपए की कटौती के बाद इसकी कीमत 19,990 रुपए हो गई है। वहीं, कंपनी ने वीवो वाय 17 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के दौरान 17,990 रुपए रखी थी, लेकिन कटौती के बाद इसकी कीमत 15,990 रुपए हो गई है।

अब वीवो वी 15 और वाय 17 स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए कम कीमत के साथ ऑफलाइन स्टोर पर मौजूद हैं, लेकिन अभी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर कम कीमत को लागू करना बाकि है।

Vivo V15 के फीचर्स

1. वीवो ने फोन में 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया है और साथ ही 2.1 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया है।

2. कंपनी ने वीवो वी15 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

3. कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी रैम+64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसको मार्इक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।

4. कंपनी ने वीवो वी 15 स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

Vivo Y17 के फीचर्स

1. वीवो ने वाय 17 में 6.35 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है और साथ ही इसमें मीडियाटेक हीलियो पी35 एसओसी प्रोसेसर दिया है।

2. कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी रैम+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

3. कंपनी ने इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

4. वीवो ने वीवो वाय 17 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story