Vivo Z5 Vs Vivo S1: जानें कौनसा स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर

Vivo Z5 Vs Vivo S1: जानें कौनसा स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर
X
वीवो (Vivo) भारत में अपना सबसे खास स्मार्टफोन वीवो जेड5 (Vivo Z5) 22 अगस्त यानी कल लॉन्च करने वाला है। कंपनी वीवो जेड5 स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में उतार सकती हैं। जबकि इससे पहले कंपनी ने वीवो एस1 (Vivo S1) स्मार्टफोन को पेश किया है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने इस वर्ष की शुरुआत से ही अपने कई दमदार स्मार्टफोन को लॉन्च किया हैं। शानदार फीचर्स और बजट कीमत ही असली वजह है कि वीवो के स्मार्टफोन लोगों में बहुत लोकप्रिय हैं। अब कंपनी भारतीय बाजार में खास स्पेसिफिकेशन से लैस वीवो जेड5 (Vivo Z5) स्मार्टफोन को उतारने जा रहा है। साथ ही वीवो नए वीवो जेड5 स्मार्टफोन 15,000 रुपए के दाम के साथ पेश करेगा। वीवो जेड5 स्मार्टफोन को 22 अगस्त यानी कल लॉन्च करने वाला है। यह कार्यक्रम 12 बजें से शुरू हो जाएगा। यह कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी कार्यक्रम के दौरान स्मार्टफोन पर कई खास ऑफर्स दे सकती हैं।



चीनी कंपनी वीवो ने वीवे जेड5 स्मार्टफोन से पहले वीवो एस1 को लॉन्च किया है। कंपनी इस फोन में कई खास फीचर्स दिए हैं, जिसमें कैमरा और प्रोसेसर शामिल हैं। कंपनी ने वीवो एस1 स्मार्टफोन को 17 हजार रुपए की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। आज हम आपके लिए अगामी वीवो जेड5 और वीवो एस1 का रिव्यू करने वाले हैं, जिससे आप लिए बेहतर स्मार्टफोन का चुनाव कर सकेंगे। इस रिव्यू में आप दोनों स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

वीवो जेड5 की कीमत (Vivo Z5 Price)

वीवो ने वीवो जेड5 स्मार्टफोन को पहले चीनी स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया है। वहां, लोगों ने इस फोन को बहुत पसंद किया है। कंपनी ने इस फोन के 3 इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को पेश किया हैं, जिसमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं। वीवो ने पहले वर्जन की 1,598 चीनी युआन, दूसरे वर्जन की 1,898 चीनी युआन और तीसरे वर्जन की कीमत 2,238 चीनी युआन रखी है।



इसे भी पढ़ें :- Vivo Y17 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

वीवो अगामी वीवो जेड5 स्मार्टफोन को कल भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 16,000 रुपए से लेकर 23,000 रुपए के बीच पेश कर सकता है। कंपनी ने इस फोन में कई खास फीचर्स भी दे सकती हैं। आपको बता दें कि वीवो जेड5 स्मार्टफोन की यह कीमत संभावित है। इस फोन की असल कीमत लॉन्च के इवेंट के बाद ही पता चलेगी।

वीवो जेड5 की स्पेसिफिकेशन (Vivo Z5 Specifications)

1. वीवो ने इस फोन में 6.38 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 712 चीपसेट प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

2. कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल सेंसर शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 32 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर वाला फ्रंट कैमरा दिया है।

3. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस फोन में 4जी वोल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्र यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही 4500 एमएएच की बैटरी दी है। वीवो ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है।

वीवो एस1 की कीमत (Vivo S1 Price)

चीनी टेक कंपनी वीवो ने इस फोन को 9 अगस्त के दिन लॉन्च किया था। कंपनी ने वीवो एस1 स्मार्टफोन को तीन रैम वेरियंट में पेश किया है, जिसमें 4 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं।



कंपनी ने पहले वर्जन की 17,990 रुपए, दूसरे वर्जन की 18,990 और तीसरे वेरियंट की कीमत 19,990 रुपए रखी है। कंपनी ने इस फोन को स्काइलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया है।

वीवो एस1 की स्पेसिफिकेशन (Vivo S1 Specifcations)

1. कंपनी ने इस फोन में 6.38 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है। साथ ही वॉटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच फीचर दिया है। वीवो इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी65 एमटी6768 एसओसी प्रोसेसर दिया है।

2. वीवो एस1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित फनटच ओएस 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

इसे भी पढ़ें :- Vivo ने Vivo V15 और Vivo Y17 की कीमत में 1000 रुपए से ज्यादा की कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स

3. वीवो ने इस फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हैं। वही दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। वीवो ने इस फोन के रियर कैमरे में कई खास फीचर्स दिए हैं, जिसमें एआई फेस ब्यूटी, वीडियो फेस ब्यूटी, एआर स्टिकर्स और सेल्फी लाइटनिंग फीचर शामिल है।

4. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी वोल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story