वोडाफोन आइडिया लेकर आया है ग्राहकों के लिए डबल डाटा ऑफर

वोडाफोन आइडिया लेकर आया है ग्राहकों के लिए डबल डाटा ऑफर
X
वोडाफोन आइडिया कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास तरह के प्लान लेकर आई है। इन डबल डाटा ऑफर की शुरुआती कीमत 249 रुपये है।

मोबाइल कंपनियां लगातार ग्राहकों को लुभाने के लिए रोजना नए-नए डेटा प्लान ऑफर कर रही है। इसी को लेकर वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) कंपनी ने अपने ग्राहकाें का ध्यान रखते हुए तीन नए डबल डेटा ऑफर बाजार में उतारे हैं। ग्राहकों में इसमे रोजना 1.5 जीबी डाटा मिलेगा।

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपनेे इन खास ऑफर्स की शुरुआती कीमत 249 रुपये रखी है। आइए वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के नए ऑफर्स के बारे में जानें।

Vodafone Idea ने तीन डबल डाटा ऑफर प्लान पेश किए हैं जिनमें 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये के प्री-पेड प्लान शामिल हैं। इन प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा के अलावा 84 दिनों तक की वैधता मिलेगी। ये प्लान सभी 23 टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध हैं।


Vodafone Idea का 249 रुपये वाला प्लान

Vodafone Idea के 249 रुपये वाले इस प्लान आपको 28 दिनों की वैधता के साथ रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा, लेकिन डबल डाटा ऑफर के तहत ग्राहकों को हर रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा यानी 28 दिन में कुल 84 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 मैसेज और जी5 का 999 रुपये का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Vodafone Idea का 399 रुपये का प्लान

इस प्लान में ग्राहकों को रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा और इस प्लान की वैधता 56 दिनों की होगी। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग केे साथ ग्राहको को रोजाना 100 मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में वोडाफोन प्ले और जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Vodafone Idea का 599 रुपये का प्लान

Vodafone Idea के 599 रुपये वाले इस प्लान में आपको 3 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी। इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 मैसेजिंग की सुविधा भी आपको मिलेगी। इस प्लान में वोडाफोन प्ले और जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन भी साथ मिलेगा।

Tags

Next Story