Vodafone यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब रोज मिलेगी ये खास सुविधाएं, ऐसे उठाएं लाभ

वैसे तो भारत की टेलीकॉम मार्केट में डेटा पैक्स (Recharge Packs) को लेकर जंग चल रही हैं, जिसमें सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए बेस्ट और सस्ते डेटा प्लान रोलआउट करती हैं। कंपनियां खास तौर पर अपने यूजर्स को इन डेटा प्लान में ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देती हैं।
इस कड़ी में दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक खास ऑफर लॉन्च किया है। साथ ही इस ऑफर के लिए कंपनी ने सिटीबैंक के साथ पार्टनरशिप की है।
टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत सालभर के लिए 1.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है। इससे पहले कंपनी टायर 2 के शहरों के यूजर्स के लिए इस ऑफर को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस ऑफर को प्रीपेड यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया है। चलिए जानते है कैसे आप भी वोडाफोन के इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे उठाएं लाभ
अगर आपको भी इस ऑफर का लाभ उठाना है, तो आपको कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको 30 दिनों के अंदर ही क्रेडिट कार्ड से 4,000 रुपए खर्च करने होंगे और इसके बाद आपको यह ऑफर मिल जाएगा।
यूजर्स को इस ऑफर में 1.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी। वहीं, वोडाफोन के इस ऑफर की वैधता सिर्फ 31 जुलाई 2019 तक की है और वोडाफोन ने जानकारी दी है कि यह ऑफर सिर्फ बैंक के चार कार्ड्स के साथ ही मिलेगा। इन चार कार्ड्स में Rewards, IOC, Cashback और Premier Miles क्रेडिट कार्ड्स शामिल हैं।
इन नियमों का करना होगा पालन
वोडाफोन के इस प्लान का लाभ सिर्फ 23 वर्ष की उम्र से ज्यादा के व्यक्ति ही उठा सकेंगे। वोडाफोन को बंपर ऑफर का लाभ सिर्फ इन शहरों के यूजर्स उठा सकेंगे, जिसमें दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, बेंग्लुरू, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, सिकंदराबाद, चेन्नई, बडोदरा, कोयंबटूर, जयपुर और चंदीगढ़ शामिल है। कंपनी अपने यूजर्स के अकाउंट में 1.5 जीबी डेटा सिर्फ 45 घंटों के भीतर ही ट्रांसफर कर देगी।
आपको बता दें कि अगर वोडाफोन के यूजर के अकाउंट में पहले से कोर्ई प्लान एक्टिवेट है, तो नए ऑफर के आने के बाद से ही पुराना प्लान लैप्स हो जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS