व्हॉट्सऐप डार्क मोड के लिए हुआ इंतजार लंबा

व्हॉट्सऐप डार्क मोड के लिए हुआ इंतजार लंबा
X
उपभोक्ताओं के लिए व्हॉट्सऐप डार्क मोड को जल्द ही जारी किया जाएगा और साथ ही व्हॉट्सऐप डार्क मोड के साथ कई नए फीचर जोडे जा रहे हैं।

फेसबुक मैसेंजर, गूगल क्रोम और इंस्टाग्राम के डार्क मोड आने के बाद व्हॉट्सऐप उपभोक्ताओं में उत्सुकता बढ़ गई है। लेकिन व्हॉट्सऐप के डार्क मोड के लिए उपभोक्ताओं को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन यह इतंजार लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेंजर उपभोक्ताओं के लिए अच्छा साबित होगा, क्योंकि व्हॉट्सऐप डार्क मोड के साथ कई नए फीचर जोड़ने जा रहा है। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जाए तो डार्क मोड लगभग तैयार है, लेकिन उसके फाइनल रिलीज डेट का इंतजार किया जा रहा है।

फेसबुक द्वारा अधिकृत इंसटेंट मेसेजिंग ऐप कुछ ही ऐसे पॉपुलर ऐप में रह गया है जिन्होनें एंड्राइड और आईफोन के लिए अभी तक डार्क मोड रिलीज नहीं किया है। वहीं वॉ बेटेल इन्फो नाम की वेबसाइट जो एप्लीकेशन्स के अपडेट्स की जानकारी रखता है, उनके अनुसार व्हॉट्सऐप का यह फीचर आई फोन 13 के साथ रिलीज किया जाएगा। वहीं व्हॉट्सऐप ने इसको लेकर किसी भी तरह की अधिकारिक घोषणा नहीं की है।


व्हॉट्सऐप के डार्क मोड के आने के बाद उपभोक्ताओं द्वारा दो तरह के डार्क मोड की मांग की जा सकती है। जिसमें नीले और सलेटी रंग की थीम हो सकती हैं। दो तरह के मोड में सलेटी रंग का बैकग्राउंड और गहरे काले रंग के मेन्यू हो सकता है। वहीं दूसरे मोड में गहरा काला बैकग्राउंड और सलेटी रंग का मेन्यू हो सकता है।



सी के साथ एप्लीकेशन दुनिया में अफवाह है कि तीसरे तरह का भी डार्क मोड व्हॉट्सऐप लांच कर सकता है, कहा जा रहा है कि इसी के कारण डार्क मोड को लांच करने में देरी हो रही है। हाल ही में खबर आई थी कि डार्क वॉलपेपर एंड्राइड के व्हॉट्सऐप बेटा वर्ज़न में देखने को मिला है और यह पूरे डार्क मोड थीम के पैकेज का हिस्सा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story