अगर आपको मिला है Whatsapp Gold का मैसेज, तो भूल कर भी ना करें डाउनलोड, नहीं तो होगा नुकसान

अगर आपको मिला है Whatsapp Gold का मैसेज, तो भूल कर भी ना करें डाउनलोड, नहीं तो होगा नुकसान
X
हाल ही के दिनों में Whatsapp का एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां हम बात कर रहे है Whatsapp Gold की, यह मैसेज यूजर्स को Whatsapp के अपग्रेड वर्जन Whatsapp Gold को डाउनलोड करने को कह रहा है।

हाल ही के दिनों में Whatsapp का एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां हम बात कर रहे है Whatsapp Gold की, यह मैसेज यूजर्स को Whatsapp के अपग्रेड वर्जन Whatsapp Gold को डाउनलोड करने को कह रहा है।

इस मैसेज में यूजर्स को एक लिंक मिल रहा है, जिसके जरिए यह व्हाट्सऐप गोल्ड डाउनलोड किया जा सकता है। इस मैसेज में लिखा है कि अगर यूजर व्हाट्सऐप गोल्ड को डाउनलोड करते है, तो वे एक साथ ही 100 लोगों को फोटो सेंड कर सकते है और कभी भी मैसेज को डिलीट कर सकते है। आइए जानते है इसके बारे में...

Whatsapp / 2019 में यूजर्स के लिए आएंगे 5 बड़े Update, जानें यहां

Whatsapp Gold पूरी तरह से फेक है और अगर आपको भी इस तरह का मैसेज मिला है, तो तुरंत इस मैसेज को इगनोर कर दें। नहीं इससे आपका पर्सनल डाटा भी लीक हो सकता है।

Whatsapp ने कहा है कि हमारी तरफ से इस तरह का गोल्ड वर्जन लॉन्च नहीं किया गया है। यह ऐक हैकिंग ऐप है, इसकी मदद से हैकर्स आसानी से यूजर्स के पर्सनल डाटा पर सेंध लगा सकते है और फोटो-वीडियो लीक भी कर सकते है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि हैकर्स ने व्हाट्सऐप का अपग्रेड वर्जन बनाकर यूजर्स को चुना लगाया है और पर्सनल डाटा लीक किया है। इससे पहले भी इस तरह का मैसेज वायरल हुआ था।

Asus ने लैपटॉप के साथ Chromebook Education Series को किया लॉन्च, जानें इसके बारे में

बता दें कि अगर किसी भी यूजर ने व्हाट्सऐप के गोल्ड वर्जन को डाउनलोड कर लिया है, तो तुरंत इस ऐप को डिलीट कर दें। नहीं पर्सनल डाटा लीक भी हो सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story