अगर आप से भी गलती से Whatsapp का जरूरी मैसेज हो गया डिलीट, तो ऐसे करें रिकवर

अगर आप से भी गलती से Whatsapp का जरूरी मैसेज हो गया डिलीट, तो ऐसे करें रिकवर
X
व्हाट्सएप (Whatsapp) पर आप भी अपने महत्वपूर्म डिलीट हुए मैजेस को आसानी से वापस ला सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। हमने नीचे व्हाट्सएप मैसेज को रिकवर करने के प्रोसेस के बारे में बताया है।

व्हाट्सएप (Whatsapp) भारत समेत पूरी दुनिया में सबसे मश्हूर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। वहीं, आज के दौर में व्हाट्सएप के सबसे ज्यादा उपभोक्ता भारत में मौजूद हैं। यही वजह है कि व्हाट्सएप लगातार अपने उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव देने के लिए नए-नए फीचर्स को रोल-आउट करता रहता हैं। उपभोक्ताओं इस प्लेटफॉर्म पर मैजेस के साथ फोटो, वीडियो और गुड मॉर्निंग कोट्स जैसी सामग्री को एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप का इस्तेमाल व्यपार के लिए भी होता है।

ये भी पढ़ें :- अब आप भी Whatsapp पर अपनी निजी चैट को कर सकते हैं हाइड, जानें कैसे

अधिकतर उपभोक्ता व्हाट्सएप पर कारोबार के साथ निजी बातें चैटिंग के माध्यम से इस प्लेटफॉर्म पर करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि उपभोक्ताओं से मैसेज डिलीट हो जाते हैं, तो उन्हें ऐसे में चैट बैकअप बनाना चाहिए। जिससे वह अपने सारे जरूरी मैसेज दोबारा रिकवर कर सकें। व्हाट्सएप अपने उपभोक्ताओं को चैट सिक्योर करने का भी ऑप्शन देता है। एंड्रॉयड यूजर्स गूगल ड्राइव पर और आईओएस के उपभोक्ता आई-क्लाउड पर मैसेज को सेव कर सकते हैं। यदि आप भी अपने मैसेज को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आपको व्हाट्सएप की सेटिंग विकल्प में जाकर चैट का बैकअप बना सकते हैं। चलिए जानते हैं कि कैसे आप चैट का बैकअप बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें :- Whatsapp पर मैसेज पर Forwarded करने वालों के लिए बुरी खबर, मिलेगा नोटिस, जानें नए नियम

ऐसे बनाएं अपने जरूरी मैसेज का बैकअप

यह प्रक्रिया सिर्फ एंड्रॉयड उपभोक्ता के लिए है। साथ ही व्हाट्सएप अपने-आप फोन में मैजेस का बैकअप तैयार कर देता है। इस प्रोसेस को करें फॉलो.....

1. सबसे पहले आपको अपने फोन में फाइल मैनेजर को ओपन करें।

2. इसमें आपको व्हाट्सएप के फोल्डर में जार डाटाबेस विकल्प को ओपन करना होगा।

3. इस ऑप्शन में आपको कई सारी चीज़ें दिखाई देंगी, जिसमें आपको msgstore.db.crypt12 को चुनना होगा।

4. अब आपको इसका नाम बदलकर ये msgstore-newest.db.crypt12 रखना होगा।

5. इतना करने के बाद आप गूगल ड्राइव के पहले बैकअप को डिलीट करें और एप में जाकर बैकअप ऑप्शन को चुनना होगा।

6. अब व्हाट्सएप को अपने फोन से हटाकर दोबारा डाउनलोड करें।

7. जैसे ही आप व्हाट्सएप को ओपन करेंगे, तो आपको चैट बैकअप का ऑप्शन दिखाई देगा।

8. अब आप इसको रिस्टोर करें। इसके बाद आपकी सारी जरूरी डिलीट हुई चैट वापस आ जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story