Whatsapp में जल्द आने वाला है नया फीचर, अब हाइड कर सकेंगे स्टेट्स अपडेट, जानें पूरी जानकारी

व्हाट्सऐप (Whatsapp) दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप है। व्हाट्सऐप से इस समय करोड़ों यूजर्स जुड़े हैं और रोजाना लाखों फोटोज़ से लेकर वीडियो तक शेयर करते हैं। इसके अलावा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के फीचर्स रोल आउट करता रहता हैं।
अब एक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नया फीचर पेश करने वाला है। तो चलिए जानते हैं व्हाट्सऐप के नए फीचर के बारे में.....
Jeep की खास कार Compass Trailhawk भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
इंस्टेंट मैसेज ऐप व्हाट्सऐप के नए फीचर की मदद से यूजर्स जिस कॉन्टैक्ट के स्टेट्स को नहीं देखना चाहते हैं, तो वे आसानी से स्टेट्स को हाइड कर सकते हैं। व्हाट्सऐप के नए फीचर की जानकारी वेबबीटा इंफो ने दी है और इस फीचर को बीटा वर्जन पर देखा गया है।
व्हाट्सऐप के नए फीचर के तहत यूजर्स म्यूट सेक्शन के अपडेट को आसानी से हाइड कर सकेंगे। वहीं, व्हाट्सऐप जल्द ही अपने आम यूजर्स के लिए इस फीचर को रोल आउट करेगा और म्यूट बटन के पास ही हाइड बटन दिया जाएगा।
आपको बता दें कि हाइड बटन को दबाते ही स्टेट्स अपने आप गायब हो जाएगा। यदि यूजर्स हाइड स्टेट्स को देखना चाहते है, तो वे शो बटन पर टैप कर आसानी से देख सकेंगे।
व्हाट्सऐप अपने नए फीचर की टेस्टिंग करने के लिए सबसे पहले बीटा वर्जन पर रोल आउट करेगा। इसके बाद व्हाट्सऐप जल्द ही अपने आम एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इस फीचर को पेश करेगा, लेकिन यह फीचर आईओएस यूजर्स के लिए कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
इसे भी पढ़े : सैमसंग की Galaxy Watch Active,Galaxy Fit और Fit e हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
बता दें कि इससे पहले व्हाट्सऐप ने बीटा वर्जन के लिए इमेज शेयरिंग नाम का नया फीचर पेश किया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी कॉन्टैक्ट को फोटो सेंड करते थे, तो उन्हें उस कॉन्टैक्ट का नाम दिख जाता था। वहीं, यूजर्स व्हाट्सऐप के इस फीचर को ग्रुप के साथ पसर्नल चैट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS