Xiaomi Black Shark 2 Pro गेमिंग स्मार्टफोन हुआ स्पॉट, खास फीचर्स से लैस, इस दिन होगा लॉन्च

Xiaomi Black Shark 2 Pro गेमिंग स्मार्टफोन हुआ स्पॉट, खास फीचर्स से लैस, इस दिन होगा लॉन्च
X
शाओमी (Xiaomi) का अगामी गेमिंग स्मार्टफोन ब्लैक शार्क 2 प्रो (Black Shark 2 Pro) एक बार फिर स्पॉट हुआ है। कंपनी ब्लैक शार्क 2 प्रो को स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। लेकिन अब तक कंपनी ने ब्लैक शार्क 2 प्रो की कीमत के साथ स्पेसिफिकेशन की जानकारी सांझा नहीं की है।

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) के नए और खास स्पेसिफिकेशन से लैस गेमिंग स्मार्टफोन ब्लैक शार्क 2 प्रो (Xiaomi Black Shark 2 Pro) एक बार फिर चीनी वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। वहीं, कंपनी ने इससे पहले ब्लैक शार्क 2 गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और इस फोन में मार्केट में आते ही धमाल मचाया था। अब शाओमी ब्लैक शार्क 2 प्रो को जल्द पेश कर सकती है।

इसके अलावा कंपनी अपने अगामी गेमिंग स्मार्टफोन के प्रमोशन के लिए 30 जुलाई को अधिकारिक टीजर जारी करने वाली है, जिसमें इसकी लॉन्च डेट के साथ कई फीचर्स की जानकारी मिल सकती है। गेमिंग स्मार्टफोन ब्लैक शार्क 2 प्रो को लेकर कई अहम रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। चलिए जानते हैं इसकी संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में.....

रिपोर्ट के अनुसार, चीनी कंपनी शाओमी अपने ब्लैक शार्क 2 के अपग्रेडेड वर्जन ब्लैक शार्क 2 प्रो को स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं, कंपनी शार्क 2 प्रो में पहले लॉन्च हुए शार्क 2 के लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन दे सकता है और साथ ही डिजाइन भी एक जैसा रख सकता है।

शाओमी का ब्लैक शार्क 2 प्रो दुनिया का दूसरा गेमिंग स्मार्टफोन होगा जिसमें स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट प्रोसेसर दिया जाएगा। इससे पहले आसुस ने कल ही लॉन्च हुए आसुस रोग 2 में यह प्रोसेसर दिया है और पहला फोन है, जिसने इस प्रोसेसर को इस्तेमाल किया है। वहीं दूसरी तरफ चीनी कंपनी रियलमी भी जल्द अपने पहले गेमिंग स्मार्टफोन को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने ब्लैक शार्क 2 प्रो गेमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी किसी भी तरह की अधिकारिक सूचना नहीं दी है।

ब्लैक शार्क 2 की कीमत (Black Shark 2 Price)

शाओमी ने ब्लैक शार्क 2 गेमिंग स्मार्टफोन के दो वेरियंट भारतीय बाजार में उतारे हैं, जिसमें 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं।

कंपनी ने इसके 6 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 39,999 रुपए और 12 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 49,999 रुपए रखी है। वहीं, कंपनी इस फोन को ब्लैक और फ्रोज़न सिल्वर कलर में पेश किया है। लेकिन कंपनी ने अब तक साफ नहीं किया है कि ब्लैक शार्क 2 प्रो को कब तक लॉन्च किया जाएगा और इसको किस कीमत के साथ लॉन्च करेगा।

वहीं, ग्राहक ब्लैक शार्क 2 को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं। यदि ग्राहक इस फोन को एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदते हैं, तो उन्हें 10 फीसद तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

ब्लैक शार्क 2 के स्पेसिफिकेशन (Black Shark 2 Specifications)

शाओमी पहले गेमिंग स्मार्टफोन ब्लैक शार्क 2 में 6.39 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है। साथ ही कंपन ने इस फोन में क्वॉल-कॉम स्नैपड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर दिया है।

कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4 जी वोल्ट और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि 2.7 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story