Xiaomi Mi A3 की महत्वपूर्ण जानकारी हुई लीक, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Xiaomi Mi A3 की महत्वपूर्ण जानकारी हुई लीक, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत
X
शाओमी (Xiaomi) अपना लेटेस्ट एमआई ए3 (Xiaomi Mi A3) स्मार्टफोन को भारत में 21 अगस्त को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ दमदार बैटरी दी है। साथ ही कंपनी इस फोन को बजट सेगमेंट में पेश कर सकती है।

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) साल की शुरुआत से ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक से बड़कर एक स्मार्टफोन को उतार चुका है। जिसमें कंपनी ने रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब शाओमी अपने एक और शाओमी एमआई ए3 (Xiaomi Mi A3) स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी इस फोन को 21 अगस्त को शोकेस करेगी।

इसे भी पढ़ें :- Xiaomi का Mi A3 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

शाओमी अपने लेटेस्ट एमआई ए3 स्मार्टफोन को पहले यूरोप में लॉन्च किया था। साथ ही इस फोन को 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। कंपनी ने पहले वेरियंट की कीमत 240 यूरो यानी करीब 20,000 रुपए और दूसरे वेरियंट के रेट 279 यूरो यानी करीब 22,000 रुपए रखी है। लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी एमआई ए3 स्मार्टफोन को मिड रेंज की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

शाओमी के एमआई ए3 स्मार्टफोन के यूरोप मॉडल की बात करें तो कंपनी इसके फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच, बैक में ग्लास पैनल और कई कलर ऑप्शन दिए हैं। साथ ही कंपनी ने इस फोन में दमदार कैमरा दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में 3.5 एमएम जैक दिया है।

इसे भी पढ़ें :- Xiaomi Black Shark 2 Pro स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

शाओमी एमआई ए3 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

1. शाओमी ने एमआई ए3 स्मार्टफोन में 6.88 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है और साथ ही प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है।

2. कंपनी ने इस फोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है।

3. शाओमी ने इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है।

4. शाओमी एमआई ए3 एंड्रॉयड पाई ऑउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

5. शाओमी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हैं।

6. कंपनी ने इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story