Xiaomi Mi CC9 सीरीज के तीन दमदार स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर तक

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ सीसी 9 सीरीज़ (CC9 Series) के दमदार स्मार्टफोन्स पर से पर्दा उठा दिया है। शाओमी ने एमआई सीसी9 (MI CC9), एमआई सीसी9ई (MI CC9E) के साथ एमआई सीसी 9 मेतू कस्टम एडिशन (MI CC9 Meitu Custom Edition) को लॉन्च किया है।
कंपनी ने इस सभी स्मार्टफोन्स में शानदार फीचर्स दिए हैं, जिसमें कैमरा और प्रोसेसर शामिल हैं। इससे पहले सीसी9 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स की जानकारी लीक हुई थी, जिससे पता चला था कि इसमें जबरदस्त फीचर शामिल हो सकते हैं।
शाओमी ने सीसी 9 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और साथ ही दमदा प्रोसेसर दिया है। चलिए जानते हैं शाओमी सीसी9 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में.......
रोड एक्सीडेंट से बचने के टिप्स
एमआई सीसी9, एमआई सीसी9ई और एमआई सीसी9 मेतू कस्टम एडिशन की कीमत
शाओमी ने सीसी9 स्मार्टफोन को दो वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है। वहीं, कंपनी ने इस फोन के पहले वेरियंट की कीमत 1,799 चीनी युआन यानि करीब 18,000 रुपए है और दूसरे वेरियंट की कीमत 1,999 चीनी युआन यानि करीब 20,000 रुपए है।
चीनी कंपनी शाओमी ने सीसी9ई को तीन वेरियंट में पेश किया है, जिसमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है। कंपनी ने सीसी9ई के पहले वेरियंट की कीमत 1,299 चीनी युआन यानि करीब 13,000 रुपए, दूसरे वेरियंट की कीमत 1,399 चीनी युआन यानि करीब 14,000 रुपए और तीसरे वेरियंट की कीमत 1,599 चीनी युआन यानि करीब 16,000 रुपए रखी है।
शाओमी ने एमआई सीसी9 मेतू कस्टम एडिशन में 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है और इसकी कीमत 2,599 चीनी युआन यानि करीब 26,000 रुपए रखी है।
एमआई सीसी9, एमआई सीसी9ई और एमआई सीसी9 मेतू कस्टम एडिशन के फीचर्स
एमआई सीसी9 के फीचर्स
1. शाओमी ने एमआई सीसी9 में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस ऐमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है।
2. कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया है।
3. शाओमी ने इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
4. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4,030 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि 27 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।
एमआई सीसी9ई के फीचर्स
1. शाओमी ने इस फोन में 6.08 इंच का फुल एचडीप्लस ऐमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720*1560 पिक्सल है।
2. कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है।
3. कनेक्टविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4,030 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।
सरकारी के साथ निजी बैंकों ने कर्ज की दर को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानें पूरी जानकारी
आपको बता दें कि शाओमी एमआई सीसी9 मेतू कस्टम एडिशन में सिर्फ रैम और स्टोरेज को अंतर है और इस स्मार्टफोन का लगभग हर एक फीचर एमआई सीसी9 का है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS